Published 10:16 IST, May 1st 2024
LPG Cylinder Price Update: खुशखबरी! सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा दाम
LPG Cylinder Latest Price Update 1st May: देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में लगातार दूसरे महीने भी कटौती की गई है।
Advertisement
LPG Cylinder Latest Price Update: देश में चल रहे लोक सभा चुनावों के बीच आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती की है। ये लगातार दूसरी बार है जब एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है।
बढ़ती महंगाई के बीच एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी आना आम आदमी के लिए राहत की बात है। वहीं, एलपीजी सिलेंडर के बदले हुए दाम आज यानी बुधवार, 1 मई से देशभर में लागू हो जाएंगे।
सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश के कई राज्यों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि, इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर ही मिलेगा। जबकि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर की ताजा कीमत क्या है तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
एलपीजी सिलेंडर के ताजा दाम
- दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,745.50 रुपये हो गए हैं।
- कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,859 रुपये में मिलेगा।
- मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के लिए 1,698.50 रुपये का भुगतान करना होगा।
- चेन्नई में आप 1,911 रुपये में एलपीजी सिलेंडर खरीद सकेंगे।
बता दें, इससे पहले अप्रैल के महीने में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत देते हुए 32 रुपये तक की कटौती की थी। जिसके बाद मई में भी लगातार दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है।
07:20 IST, May 1st 2024