Published 14:17 IST, August 23rd 2024
JSW Neo Energy को NTPC से 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका
JSW Neo Energy: जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एनटीपीसी से 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का ठेका मिला।
JSW Neo Energy: जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 300 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से ठेका मिला है।
कंपनी के बयान के अनुसार, इससे कंपनी की कुल ‘लॉक-इन’ उत्पादन क्षमता बढ़कर 16.7 गीगावाट हो गई है, जिसमें 2.6 गीगावाट की कुल ‘लॉक-इन’ हाइब्रिड क्षमता भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: Janmashtami: जन्माष्टमी पर जरूर करें इन चीजों का दान, श्री कृष्ण हो जाएंगे खुश; मिलेगा मनचाहा फल!
बयान में कहा गया, यह परियोजना कंपनी की ऊर्जा समाधान पेशकश को बढ़ाती है। साथ ही यह ऊर्जा उत्पाद व सेवा कंपनी बनने में उसकी मदद करेगी।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक अलग बयान में कहा, उसकी अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ट्वेंटी लिमिटेड ने बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:17 IST, August 23rd 2024