sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:59 IST, January 22nd 2025

शुरुआती कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव, रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर खुला

Early Trade: विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर खुला।

Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Early Trade: रुपये में बुधवार को सुबह के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव रहा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में समग्र अनिश्चितता मुद्राओं तथा जिंस दोनों पर भारी पड़ रही है, जिससे निवेशक चिंतित हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर खुला और फिर सुबह के अत्यधिक अस्थिर सत्र में डॉलर के मुकाबले 86.71 के निचले स्तर तक गिर गया।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.58 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.13 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 79.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Urine: ज्यादा देर तक पेशाब रोकने के कारण हो सकती हैं ये दिक्कतें, सेहत को होगा भारी नुकसान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:59 IST, January 22nd 2025