अपडेटेड 16 April 2024 at 16:08 IST

AC, कूलर... Flipkart पर बंपर डिस्काउंट पर मिलेगा गर्मी से राहते देने वाला हर सामान, जान लें तारीख

Flipkart annual summer sale 2024: गर्मियों के मौसम में राहत देने वाले अप्लायंसेस की खरीदारी के लिए अब आप फ्लिपकार्ट की समर सेल का रुख कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Flipkart and Amazon CAIT
फ्लिपकार्ट एनुअल समर सेल 2024 | Image: Republic

Flipkart annual summer sale 2024: ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ‘कूलिंग’ अप्लायंसेस पर एनुअल समर सेल शुरू करने वाला है। इसमें एयर कंडीशनर (एसी), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, पंखे जैसे कई होम अप्लायंसेस किफायती दामों पर बेहतरीन ऑफर के साथ मिलेंगे।

फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा, 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्स‘सुपर कूलिंग डेज़ 2024’ का छठा एडिशन ला रहा है। इसमें ग्राहकों को गर्मी से राहत देने के लिए होम अप्लायंसेस को किफायती दामों पर बेचा जाएगा।'

वहीं, इस सेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के पेमेंट ऑप्शन भी दिए जांएगे। कंपनी के बयान के अनुसार, इस सेल में बिना किसी पेमेंट के मासिक किस्त, एडवांस पेमेंट, प्रोडक्ट मिलने के बाद पेमेंट (कैश ऑन डिलीवरी) और ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर ईएमआई’ आदि जैसे कई ऑप्शन मुहैया कराए जाएंगे। 

(इनपुट पीटीआई)

Advertisement

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है दाम…

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 13:52 IST