पब्लिश्ड 10:39 IST, November 27th 2024
घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ की कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स इतने अंक चढ़ा
Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166.1 अंक चढ़कर 80,170.16 अंक पर पहुंच गया।
Sensex and Nifty: विदेशी पूंजी के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की।
हालांकि, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क संबंधी धमकियों को लेकर चिंताओं के कारण सुबह के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 166.1 अंक चढ़कर 80,170.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 74.35 अंक की बढ़त के साथ 24,268.85 अंक पर रहा।
शुरुआती सौदों के बाद दोनों ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सूचकांक 60.26 अंक चढ़कर 80,055.58 अंक पर और निफ्टी 16.55 अंक की बढ़त के साथ 24,211.10 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी रही।
इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 10:39 IST, November 27th 2024