sb.scorecardresearch

Published 13:37 IST, August 22nd 2024

घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

Sensex and Nifty: घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ बढ़त दर्ज की गई है।

Sensex
सेंसेक्स और निफ्टी | Image: Republic

Sensex and Nifty: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 204.04 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 81,109.34 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 49.55 अंक की बढ़त के साथ 24,819.75 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई। पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की-225 फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 799.74 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को 3,097.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: America: ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ का तीसरा दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू

Updated 13:37 IST, August 22nd 2024