अपडेटेड 10:02 IST, January 30th 2025

अमेरिका में बड़ा हादसा; 60 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन हवा में सेना के ब्लैकहॉक हैलिकॉप्टर से टकराया, उड़े दोनों के परखच्चे

वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर उतरते समय यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक से टकराया। दुर्घटना रात 9 बजे के आसपास हुई।

american airlines plane collides with army blackhawk helicopter
american airlines plane collides with army blackhawk helicopter | Image: X

America Plane Crash: अमेरिका में रात के समय एक बड़ा हादसा हुआ है। उड़ान के दौरान एक छोटा यात्री विमान और सेना का हैलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। वाशिंगटन के रीगन एयरपोर्ट के पास दुर्घटना हुई है। आसमान में टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर और प्लेन का मलबा पोटोमैक नदी के दोनों और गिर गया। इस घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है। दुर्घटना के बाद वाशिंगटन के एयरपोर्ट से सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई हैं।

तस्वीरों में देखा गया है कि रात के समय आसमान में एक हैलिकॉप्टर उड़ रहा था। उससे कुछ दूर पर एक विस्फोट दिखाई दिया। ये यात्री विमान और सैन्य हैलिकॉप्टर की टक्कर थी, जिससे एक तेज विस्फोट हुआ। दूर तक आग की लपटें देखी गईं और उसके बाद प्लेन और हैलिकॉप्टर का मलबा नीचे गिर गया।

लैंडिंग के समय हैलिकॉप्टर से टकराया प्लेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर उतरते समय यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक से टकराया। दुर्घटना रात 9 बजे के आसपास हुई। छोटा यात्री विमान विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था, जिसे रीगन एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 रीगन नेशनल में लगभग 400 फीट की ऊंचाई और लगभग 140 मील प्रति घंटे की रफतार से आ रही थी रनवे के पास पहुंचने के दौरान ही ये विमान आसमान में अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की इस फ्लाइट में 60 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। जबकि एच-60 ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर में 3 अमेरिकी सैनिक सवार थे। इस घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है। हालांकि अभी तक मौत के आंकड़े को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल रीगन एयरपोर्ट के पास पोटोमैक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, क्योंकि प्लेन और हैलिकॉप्टर की टक्कर नदी के ऊपर ही हुई। इससे लोगों के नदी में गिरने की संभावनाएं हैं। वाशिंगटन डीसी के अधिकारियों ने नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने की पुष्टि की है।

यह भी पढे़ं: ट्रूडो हुआ झूठा साबित! निज्जर हत्याकांड में खुलासा- नहीं था भारत का हाथ

पब्लिश्ड 10:02 IST, January 30th 2025

Recommended