Published 22:12 IST, August 1st 2024
VIRAL: गले में अजगर लटकाए मेट्रो में चढ़ा शख्स, बगल में बैठी महिला के छूटे पसीने; VIDEO देख सब हैरान
ट्रेन में एक शख्स दो अजगर गले में लटकाए घुस गया और इसके बाद वह सीट पर जाकर बैठ गया।
Advertisement
Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो के अजब-गजब वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। खासतौर पर दिल्ली की मेट्रो तो खूब सुर्खियां बटोरती हैं, क्योंकि यहां लोगों ने वायरल होने के लिए अंतरंगी हरकतें करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। मेट्रो एक बार फिर चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस बार वायरल वीडियो दिल्ली या फिर भारत की मेट्रो का नहीं नहीं बल्कि विदेश का है।
न्यूयॉर्क में चलने वाली सबवे ट्रेन में एक शख्स ऐसी चीज लेकर चढ़ गया कि हर कोई हैरान रह गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों के पसीने छूट गए। वहीं, जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वह हैरान रह गया।
Advertisement
अजगर लटकाए मेट्रो में घुस गया शख्स
दरअसल, न्यूयॉर्क की सबवे ट्रेन में एक शख्स दो अजगर गले में लटकाए घुस गया और इसके बाद वह सीट पर जाकर बैठ गया। मेट्रो में सफर कर रहे यात्री अजगर देखकर डर गए, सबके पसीने छूट गए। वह शख्स बिना डर अजगर गले में लटकाए बैठा रहा। इस दौरान एक महिला को इस कदर डर गई कि उसका चेहरा ही पीला पड़ गया।
वीडियो ने हर किसी को हैरान
इंस्टाग्राम पर @braziltouroperator नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख लोगों दंग रह गए। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "यह नजारा सिर्फ न्यूयॉर्क सिटी में ही देखने को मिलेगा- सबवे के अंदर सांप से सामना।" वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया।
Advertisement
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बाप रे एक महिला तो रोने वाली थीं।" दूसरे यूजर ने कहा, "मेरे सामने होता तो मैं तो मेट्रो ही छोड़ देता। सांप के बगल में बैठना तो दूर की बात।" एक और यूजर ने कहा, "बगल में बैठी महिला का तो जैसे गला सूख रहा है।"
यह भी पढ़ें: Viral: लो भाई! अब Delhi Metro में चल गई चप्पल, लड़ाई का VIDEO देख लोग बोले- पैसा वसूल एंटरटेनमेंट…
Advertisement
22:12 IST, August 1st 2024