Published 21:45 IST, June 8th 2024
Uttar Pradesh: बलिया में बाइक और कार की भीषण टक्कर, युवक और उसकी मां की मौत
बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गांव में शनिवार की शाम एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गांव में शनिवार की शाम एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित हुकुमछपरा गांव में शनिवार की शाम हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी मोटरसाइकिल सवार जयनाथ यादव (22) अपनी मां विद्यावती देवी (54) को लेकर लक्ष्मण छपरा स्थित ननिहाल से गांव लौट रहे था तभी बैरिया की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, कैसा था जवाहर लाल के समय समीकरण?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:45 IST, June 8th 2024