Published 07:44 IST, November 5th 2024

US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, ट्रंप या हैरिस... कौन मारेगा बाजी?

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 5 नवंबर यानि आज मतदान है। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रित देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Several pollsters have predicted a very close contest between former US president Trump and Vice President Harris | Image: AP
Advertisement

US Presidential Election 2024: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 5 नवंबर यानि आज मतदान है। दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रित देश आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। 

जानकारी के अनुसार, इस साल हो रहे चुनाव में अब तक करीब साढ़े 7 करोड़ यानि 37 प्रतिशत वोटर्स पहले ही पोस्टल वोटिंग के जरिये मतदान कर चुके हैं। वहीं आज होने वाले मतदान में करीब 60 प्रतिशत वोटर्स भाग ले सकते हैं। 

Advertisement

बेशक वोटिंग आज होगी लेकिन नतीजों की घोषणा में कई दिन का समय लग सकता है। ऐसे में नया राष्ट्रपति जनवरी 2025 में पद की शपथ लेगा। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए देश की दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक से दावेदार खुद को नॉमिनेट करते हैं और खुद की दावेदारी पेश करते हैं। इसके लिए पार्टियां स्टेट प्राइमरी और कॉकस का आयोजन करती हैं। जान लें कि चुनाव की शुरूआत प्राइमरी और कॉकस से ही होती है।

स्विंग स्टेट्स पर ट्रंप और हैरिस का फोकस

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस का फोकस स्विंग स्टेट्स पर है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक खुशी की बात यह है कि स्विंग स्टेट्स में वह आगे चल रहे हैं। राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले किए गए एक हालिया सर्वे से पता चलता है कि वे सभी प्रमुख स्विंग राज्यों में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस से आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉप स्टार समेत तमाम हाई प्रोफाइल नेता उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं एलन मस्क जैसे पॉपुलर हस्तियां ट्रंप के पाले में खड़े हैं।

Advertisement

तो जीतने कौन जा रहा है?

व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन आगे चल रहा इसे लेकर विभिन्न सर्वेक्षण किए गए। ऐसे में न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना के सर्वे की बात करें तो इसमें कमला हैरिस को 49 फीसदी तो डोनाल्ड ट्रंप को 48 फीसदी लोगों का सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। वहीं YouGov के सर्वे में कमला हैरिस 48.8 फीसदी के साथ आगे तो ट्रंप 44.9 फीसदी पर दिख रहे हैं। खैर,  जीत के लिहाज से कोई स्पष्ट पसंद अभी नजर नहीं आ रही है। हालांकि कई महत्वपूर्ण कारक हैं जो चुनाव के दिन मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं। 

बता दें कि अधिकांश सर्वेक्षणों में ट्रंप की टीम को जीत मिलती दिख रही है। वहीं कमला हैरिस के अभियान ने सप्ताहांत में यह भी संकेत दिया कि देर से निर्णय लेने वाले मतदाता, और विशेष रूप से महिलाएं, दोहरे अंकों के अंतर से उनका रास्ता बना रही हैं। डेमोक्रेट्स के बीच यह भावना है कि अभियान के समापन के साथ हैरिस (की लोकप्रियता) अब चरम पर हैं।

Advertisement

कब आएगा रिजल्ट?

रिजल्ट की बात करें, तो काउंटिंग परिणाम आने में काफी वक्त लग सकता है। बता दें, नतीजे तब तक खुलकर सामने नहीं आएंगे, जब तक कि दोनों पार्टियों के दावेदार में से कोई एक अधिकांश जगहों, खास तौर पर स्विंग स्टेट्स में चुनाव नहीं जीत जाते। जीत के आंकड़ों में अगर ज्यादा फर्क नहीं होगा तो फिर से रिकाउंटिंग करवाई जाएगी। इस वजह से अमेरिका में परिणाम आने में कई बार ज्यादा वक्त भी लग जाता है।

ट्रंप और हैरिस के बीच सीधा मुकाबला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत हासिल करेगा। खैर, अगर कमला हैरिस जीतती हैं तो ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उन्होंने मतदाताओं के साथ समझौता सफलतापूर्वक कर लिया है और चुनाव को ट्रंप के लिए जनमत संग्रह बना दिया है- कुल मिलाकर आठ सालों के बाद देश उनसे तंग आ चुका है। अगर ट्रंप जीतते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि मतदाताओं ने मुद्रास्फीति और घरेलू जीवन-यापन की लागत को नियंत्रित करने के लिए उन पर भरोसा किया है। साथ ही वह अनियंत्रित आव्रजन और अपराध को भी नियंत्रित करने में (उनके दावों पर) विश्वास करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: US Election: अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव, कब आएंगे नतीजे? क्यों लगता है ज्यादा समय... जानिए सबकुछ

07:12 IST, November 5th 2024