Download the all-new Republic app:

Published 22:40 IST, October 9th 2024

अमेरिकी चुनाव के बीच ट्रंप ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- अगर भारत को किसी ने धमकाया तो...

अमेरिकी चुनाव से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि मोदी एक अच्छे इंसान हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ। | Image: AP

Donald Trump Praises PM Modi and India: अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। चुनावी मौसम में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की ओर से जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अमेरिकी चुनाव में यहां रहने वाले भारतीयों की भी अहम भूमिका रहती है। वहीं अमेरिका और भारत की दोस्ती की बात करें तो ये पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुई है। इन सबके बीच अमेरिकी चुनाव के राष्ट्रपति उम्मीदवार ने भारत के साथ अमेरिका की दोस्ती और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री सबसे अच्छे और सबसे सख्त लोगों में से एक हैं।

एक पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि वह विश्व नेताओं का आकलन कैसे करते हैं, तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबसे अच्छे और सबसे सख्त लोगों में से एक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे अच्छे हैं, बाहर से पिता समान व्यक्ति हैं, लेकिन अंदर से बहुत सख्त हैं।

'मुझे मदद करने दो...': डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा, "मैंने ह्यूस्टन टेक्सास में ऐसा किया। स्टेडियम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी... यह इतना खूबसूरत था कि 80,000 लोग पागल हो रहे थे, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं, और हमारे पास ऐसे कई मौके आए जब कोई भारत को धमका रहा था और मैंने कहा कि मुझे मदद करने दीजिए। मैं उन लोगों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता हूं। मुझे मदद करने दीजिए लेकिन मोदी ने (गुस्से में) कहा कि मैं करूंगा, मै करूंगा... हर जरूरी काम करूंगा। हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है। जिस पर मैं चौंक गया क्योंकि मैंने उन्हें कभी गुस्से में नहीं देखा था।"

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "वे बुद्धिमान हैं और कुछ बहुत अच्छे लोग हैं... सभी अपने क्षेत्र में शीर्ष पर हैं।"

खास है ट्रंप और मोदी की दोस्ती

अमेरिकी के साथ भारत की दोस्ती में तब और भी ज्यादा करीबी आई, जब ट्रंप और पीएम मोदी की मित्रता गहरी होती गई। देखा जाए तो ट्रंप और पीएम मोदी हमेशा से ही खास दोस्त रहे हैं। इसके कई उदाहरण पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखने को मिला है।

सितंबर 2019 में टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित "हाउडी मोदी" रैली में मोदी और ट्रंप की गहरी दोस्ती देखने को मिला, जब 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों इस इवेंट में शामिल हुए। ये प्रोग्राम अमेरिका-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक पल था। इस मेगा इवेंट में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की और दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को विश्व पटल पर दिखाया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप को "सच्चा दोस्त" बताया और बदले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व और प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना की।

जब 2020 में अहमदाबाद पहुंचे थे ट्रंप…

फरवरी 2020 में, ट्रम्प के भारत दौरे पर अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल हुए। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस कार्यक्रम में 100,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस वजह से यह अमेरिका के बाहर ट्रम्प की सबसे बड़ी रैली बन गई। ट्रम्प ने इस अवसर का उपयोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की आर्थिक प्रगति की प्रशंसा करने के लिए किया।

हाल ही में पीएम मोदी अमेरिका में आयोजित क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन को लेकर हलचल काफी तेज थी। वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की योजना बनाई थी। मोदी के अमेरिकी यात्रा को लेकर कहा था कि 'शानदार मोदी' क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए उनसे मिलने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों की यह बैठक हो नहीं पाई थी।

इसे भी पढ़ें: नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने तोड़ी चुप्पी, सभी अफवाहों पर लगाया विराम; कर दिया बड़ा खुलासा

Updated 22:56 IST, October 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.