Published 08:40 IST, July 22nd 2024

US News: बराक ओबामा से लेकर ट्रूडो तक... अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले की जमकर हो रही तारीफ

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद को प्रेसिडेंट की उम्मीदवारी से खुद को बाहर कर लिया, जिसकी दुनियाभर के नेता तारीफ कर रहे हैं।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
जो बाइडेन, बराक ओबामा, जस्टिन ट्रूडो, वलोडिमिर जेलेंस्की। | Image: AP
Advertisement

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा मोड़ सामने आया है। अबतक राष्ट्रपति की रेस में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच टक्कर देखी जा रही थी, लेकिन अब खेल बदलता जा रहा है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी रेस से अपने आपको बाहर कर लिया है। राष्ट्रपति बाइडेन के इस कदम की चौतरफा खूब सराहना हो रही है।

दरअसल, अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति बाइडेन के उम्र को लेकर चर्चा काफी तेज रही है। ऐसे में उन्होंने खुद को इस रेस से बाहर रखने का बड़ा कदम उठाया है। जो बाइडेन ने खुद के डेमोक्रेट की उम्मीदवारी से बाहर कर कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। जो बाइडेन के इस फैसले की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खूब तारीफ की।

Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "जो बाइडेन अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं, साथ ही मेरे प्रिय मित्र और साथी भी हैं। आज, हमें फिर से याद दिलाया गया है कि वह सर्वोच्च कोटि के देशभक्त हैं।"

बाइडेन की तारीफ में क्या बोले ओबामा?

बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के काम की सराहना करते हुए लंबी पंक्तियां लिखी। उन्होंने आगे कहा, "16 साल पहले, जब मैंने उपराष्ट्रपति की तलाश शुरू की, तो मुझे सार्वजनिक सेवा में जो के उल्लेखनीय करियर के बारे में पता था, लेकिन जिस चीज की मैं और भी अधिक प्रशंसा करने लगा, वह था उनका चरित्र- उनकी गहरी सहानुभूति और कड़ी मेहनत से अर्जित लचीलापन; उनकी मौलिक शालीनता और यह विश्वास कि हर कोई मायने रखता है।"

Advertisement

ओबामा ने गिनाए राष्ट्रपति बाइडेन के काम

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से, राष्ट्रपति बाइडेन ने बार-बार उस चरित्र को प्रदर्शित किया है। उन्होंने महामारी को समाप्त करने में मदद की, लाखों नौकरियां पैदा कीं, प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमत कम की, 30 वर्षों में पहला बड़ा बंदूक सुरक्षा कानून पारित किया, इतिहास में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए सबसे बड़ा निवेश किया और उचित वेतन और लाभ के लिए संगठित होने के लिए कामकाजी लोगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने दुनिया में अमेरिका की स्थिति को बहाल किया, नाटो को पुनर्जीवित किया और यूक्रेन में रूसी आक्रामकता के खिलाफ खड़े होने के लिए दुनिया को संगठित किया।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, "जो बाइडेन के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है और हमेशा रहेगी। बीते 22 सालों से उन्होंने दुनिया भर में अमेरिकी नेतृत्व को बहाल किया है और राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं अगले छह महीनों में उनके साथ उस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

Advertisement

ट्रूडो से जेलेंस्की तक...बाइडेन की तारीफ

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले की सराहना करते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति बाइडेन को वर्षों से जानता हूं। वह एक महान व्यक्ति हैं, और वह जो कुछ भी करते हैं उसमें अपने देश के प्रति उनका प्यार होता है। राष्ट्रपति के रूप में, वह कनाडाई लोगों के सच्चे भागीदार हैं।"

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, "यूक्रेन और पूरे यूरोप की मौजूदा स्थिति चुनौतीपूर्ण है, और हमें पूरी उम्मीद है कि अमेरिका का निरंतर मजबूत नेतृत्व रूस की बुराई को सफल होने या उसकी आक्रामकता को रोकेगा।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटे बाइडेन, कमला हैरिस को समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज

08:40 IST, July 22nd 2024