Published 22:58 IST, September 5th 2024
ऑपरेशन टेबल पर खून ही खून! दर्द कहीं और था, डॉक्टर ने निकाल दिया लीवर... तड़प-तड़प कर मरीज की मौत
US News: फ्लोरिडा के एक अस्पताल में सर्जन ने गलती से मरीज के स्प्लीन के बदले लीवर निकाल दिया।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
US News: फ्लोरिडा के एक अस्पताल में सर्जन ने गलती से मरीज के स्प्लीन के बदले लीवर निकाल दिया। इसके बाद ऑपरेशन टेबल खून से भर गया और कुछ ही देर में मरीज की मौत हो गई।
आपको बता दें कि डॉक्टरों ने अपने इस कृत्य को छुपाने की भी कोशिश की और लीवर को बढ़ा हुआ स्प्लीन बताया।
US News: ये है पूरा मामला
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, विलियम ब्रायन, जो अपनी पत्नी के साथ किराये की संपत्ति का दौरा कर रहे थे, को अचानक पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर के परामर्श पर ब्रायन ने अगस्त में प्राप्त लेप्रोस्कोपिक स्प्लेनेक्टोमी के लिए सहमति जताई। उन्हें विश्वास था कि इससे उसके दर्द का इलाज हो जाएगा।
इसके बाद फ्लोरिडा में असेंशन सेक्रेड हार्ट एमराल्ड कोस्ट अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. थॉमस शाकनोव्स्की के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बाकानी के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सर्जरी की सिफारिश की। उन्होंने इसके लिए हां बोल दिया।
ऑपरेशन में हुई भारी चूक
ऑपरेशन के दौरान डॉ. थॉमस शाकनोव्स्की ने उसकी स्प्लीन के स्थान पर उसका लीवर निकाल दिया। इस मामले को दबाने की भी कोशिश की गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसका स्प्लीन इनलार्ज हो गया था, जो लीवर जैसा दिख रहा है।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया। मरीज की पत्नी को रिप्रजेंट करने वाले लॉ फर्म ने लिखा कि डॉ. शाकनोव्स्की ने ब्रायन का लीवर निकालते समय प्रमुख रक्त वाहिकाओं को काट दिया, जिससे तत्काल घातक ब्लीडिंग हुई।
आपको बता दें कि बेवर्ली ब्रायन ने अपने पति की मौत के लिए न्याय पाने के लिए कानूनी सलाह बरकरार रखी है। एक बयान में उन्होंने अपना दुख और हताशा व्यक्त करते हुए मांग की कि डॉक्टर को जवाबदेह ठहराया जाए और वह अब मेडिकल प्रैक्टिस न करे। वह अपने पति की मौत से संबंधित दीवानी और आपराधिक दोनों कार्रवाइयां कर रही है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका से लड़ेंगे तो मरेंगे, 2 घंटे में रूस-चीन की निकल जाएगी हेकड़ी; न्यूक्लियर साइट्स निशाने पर!
Updated 22:58 IST, September 5th 2024