Published 09:56 IST, November 6th 2024

US Elections 2024: वोटिंग डे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अमेरिका के इतिहास में यह सबसे अहम दिन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है।’’

डोनाल्ड ट्रंप | Image: AP
Advertisement

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि ‘‘अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है।’’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह देश के अधिकतर हिस्सों में मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है।

Advertisement

ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर यह टिप्पणी की है। लाखों अमेरिकी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए देशभर में मतदान केंद्रों के सामने कतारों में खड़े हुए नजर आए।

ट्रंप ने कहा, ‘‘अब आधिकारिक तौर पर यह चुनाव का दिन है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मतदाताओं का उत्साह चरम पर है क्योंकि लोग अमेरिका को दोबारा से महान बनाना चाहते हैं। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आएंगे, जिससे लंबी कतारें नजर आएंगी। आपको अपना वोट देना होगा, चाहे कितना भी समय लगे। कतार में खड़ें रहें।’’

अमेरिका में रविवार तक आठ करोड़ लोग मतदान कर चुके थे।

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था।

ये भी पढे़ंः US election Results LIVE: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने शुरुआती नतीजों पर जताया भरोसा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

09:56 IST, November 6th 2024