Published 18:59 IST, October 29th 2024
अमेरिका में मनी दिवाली, वाइट हाउस में सुनीता विलियम्स का स्पेस वाला संदेश- धरती से 260 मील दूर...
Sunita Williams Diwali Wishes: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दिवाली की बधाई दी है। राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिवाली मनाई।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Sunita Williams Diwali Wishes : रोशनी का त्योहार दीपावली अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कोने-कोने से लेकर अंतरिक्ष में भी मनाया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी व्हाइट हाउस में दिवाली का त्योहार मनाया है। वहीं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भी आसमान से तमाम देशवासियों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी है।
सुनीता विलियम्स ने कहा, “आईएसएस से शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज दीवाली मना रहे सभी लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा।”
व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने के लिए किया धन्यवाद
चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिव्ली का जश्न मनाया। इसे लेकर आभार जताते हुए विलियम्स ने कहा, "दीवाली खुशी का समय है, क्योंकि इस समय दुनिया में अच्छाई की जीत होती है। आज हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने और हमारे समुदाय के अनेक योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद।"
दिवाली समारोह में 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।
राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा, "राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।" व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।
इसे भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का चीफ नईम कासिम? इजरायल से कब तक बचेगा, नसरुल्लाह और सैफिद्दीन को कर चुका है ढेर
Updated 18:59 IST, October 29th 2024