Published 11:39 IST, November 7th 2024

डोनाल्ड ट्रंप का विजयी भाषण और 'मोदी-मोदी' के नारे... जब पूरा बदल गया विक्ट्री इवेंट का माहौल

डोनाल्ड ट्रंप जब भाषण दे ही रहे थे कि तभी भीड़ कथित तौर पर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। 'मोदी-मोदी' की गूंज सुन खुद ट्रंप भी मुस्कुराने लगे।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Modi Trump meet | Image: PMO
Advertisement

Modi-Modi Slogans in Donald Trump Victory Speech: 'एक बार फिर ट्रंप सरकार'- अमेरिका की कमान एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के हाथों में होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वह देश के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इसी के साथ ट्रंप कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के इतिहास में 131 साल बाद कमबैक करने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। खैर, फतह हासिल करने के बाद ट्रंप की विक्ट्री स्पीच से एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है जिसमें मोदी-मोदी के नारे गूंजने का दावा किया जा रहा है।

दरअसल, रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) की ओर से चुनाव लड़े ट्रंप (Trump) ने विपक्षी दल डेमोक्राटिक पार्टी (Democratic) की उम्मीदवार और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris ) को हराया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने क बाद उन्होंने अपना पहला भाषण दिया। इस विक्ट्री स्पीच में उन्होंने अमेरिकावासियों का समर्थन देने के लिए आभार जताया। इस बीच विजयी भाषण से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रंप जब भाषण दे ही रहे थे, तभी भीड़ कथित तौर पर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी। 'मोदी-मोदी' की गूंज सुन खुद डोनाल्ड ट्रंप भी मुस्कुराने लगे। अब यही वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है।

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। ट्रंप ने अपने विजयी भाषण के दौरान अमेरिकी लोगों के लिए लड़ने की कसम खाई है।

अमेरिकावासियों के लिए लड़ने की खाई कसम

डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा- 'वो एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका बनाने तक आराम नहीं करेंगे।' जयकार कर रही भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश के भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ट्रंप ने अपने समर्थकों से जोरदार स्वागत के बीच मंच पर आते ही घोषणा की, 'हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा।'

Advertisement

ये अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा- ट्रंप

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा, ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। ये वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।'

यह भी पढ़ें: अमेरिका का बॉस बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ा 131 साल पुराना रिकॉर्ड,जुड़ गईं ये ऐतिहासिक उपलब्धियां
 

Advertisement

11:37 IST, November 7th 2024