पब्लिश्ड 11:41 IST, September 19th 2024
क्वाड पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और प्रासंगिक हुआ है: अमेरिका
US: अमेरिका का कहना है कि क्वाड पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और प्रासंगिक हुआ है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
US: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि डेलावेयर में होने वाला आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन यह दर्शाएगा कि चार देशों का यह समूह पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और प्रासंगिक हो गया है।
क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) में चार देश ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका शामिल हैं। जो बाइडन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 100 दिनों में क्वाड में शामिल देशों के साथ साल 2020 में डिजिटल माध्यम से शिखर सम्मेलन का नेतृत्व किया था। तब से क्वाड नेता बारी-बारी से हर साल शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार निदेशक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस शिखर सम्मेलन में आप यह देखेंगे कि क्वाड पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और अधिक प्रासंगिक हुआ है।’’
किर्बी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में शनिवार को क्वाड के अन्य तीन सदस्य देशों ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं के साथ वार्ता करने वाले हैं।
इस साल भारत को क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी थी, लेकिन अमेरिका के अनुरोध पर भारत अब अगले साल इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में 21 सितंबर को क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
किर्बी ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति अपने गृहनगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘वह (बाइडन) क्वाड के नेताओं को ऐसी जगह दिखाने और समुदाय से मिलाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं जिसने एक लोक सेवक और नेता के रूप में उनकी छवि को आकार दिया। यह उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि राजनीति की तरह विदेश नीति भी व्यक्तिगत होती है।’’
किर्बी ने कहा कि जो बाइडन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से अलग-अलग मुलाकात करेंगे तथा बाद में एक पूर्ण अधिवेशन में उनसे चर्चा करेंगे।
किर्बी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों एवं साझेदारों को और मजबूत करने के उद्देश्य से वहां निवेश करना बाइडन की प्राथमिकता रही है।
प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए 21 सितंबर से अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे।
वह अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में 22 सितंबर को भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
अपडेटेड 11:41 IST, September 19th 2024