Published 22:39 IST, November 12th 2024

न्यायाधीश ने ‘पोर्नस्टार’ मामले में ट्रंप की दोषसिद्धी को लेकर फैसला टाला

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ‘पोर्नस्टार’ को पैसा देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप की दोषसिद्धी को रद्द करने के संबंध में अपना निर्णय स्थगित कर दिया है।

Judge postpones decision on Trump conviction in pornstar case | Image: Image: AP
Advertisement

President Donald Trump : अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ‘पोर्नस्टार’ को पैसा देने के मामले में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Newly elected President Donald Trump) की दोषसिद्धी को रद्द करने के संबंध में अपना निर्णय स्थगित कर दिया है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति को मुकदमे से छूट को लेकर एक निर्णय दिया है।

न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन मंगलवार को फैसला सुनाने वाले थे। लेकिन, उन्होंने ट्रंप के वकीलों से कहा कि वह 19 नवंबर तक फैसला टाल रहे हैं।

Advertisement

ईमेल के जरिये किये गए अनुरोध में ट्रंप के वकीलों ने फैसला सप्ताहांत तक स्थगित करने का अनुरोध करते हुए दलील दी कि ‘‘स्थगन के अनुरोध के लिए पुख्ता कारण हैं, और अंततः न्याय के हित में मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: पावर में आते रूस-यूक्रेन युद्ध में कूदे ट्रंप, पुतिन को बता दिया मंसूबा

Advertisement

22:39 IST, November 12th 2024