Published 10:59 IST, November 7th 2024
जो बाइडेन ने ट्रंप को फोन कर दी जीत की बधाई, राष्ट्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
US: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी।
Advertisement
US: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी। ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया।
Advertisement
बाइडेन राष्ट्र को करेंगे संबोधित
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे। कल राष्ट्रपति बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’
ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण (सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया) सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ट्रंप बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र होगी और उन्होंने फोन पर हुई इस बातचीत की बहुत सराहना की।’’
Advertisement
यह भी पढ़ें: अमेरिका का बॉस बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ा 131 साल पुराना रिकॉर्ड,जुड़ गईं ये ऐतिहासिक उपलब्धियां
Advertisement
10:59 IST, November 7th 2024