Download the all-new Republic app:

Published 15:28 IST, September 27th 2024

विदेश मंत्री जयशंकर ने संरा प्रमुख गुतारेस, यूएनजीए अध्यक्ष यांग से मुलाकात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से अलग-अलग मुलाकात की और यूक्रेन में संघर्ष जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

Follow: Google News Icon
×

Share


External Affairs Minister S Jaishankar | Image: PTI

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से अलग-अलग मुलाकात की तथा ‘‘विविधता में एकता’’, ‘‘शांति’’ एवं ‘‘मानव कल्याण’’ के यांग के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए पश्चिम एशिया और यूक्रेन में संघर्ष जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका में हैं और उन्होंने बृहस्पतिवार को महासभा के सत्र से इतर गुतारेस और यांग से मुलाकात की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ बात करना हमेशा खुशी की बात होती है।’’

विश्व के नेताओं ने रविवार को सर्वसम्मति से ‘भविष्य का समझौता’ को अंगीकार किया, जिसमें 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार करने का वादा किया गया तथा इसे और अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, समावेशी, पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक एवं जवाबदेह बनाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया। वे सुरक्षा परिषद को अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण बनाने के लिए इसे ‘‘विस्तारित’’ करने पर भी सहमत हुए।

फिलेमोन यांग से मिलकर खुशी हुई-जयशंकर 

जयशंकर ने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के नए अध्यक्ष फिलेमोन यांग से मिलकर खुशी हुई। विविधता में एकता, शांति, मानव कल्याण और हर जगह सभी के लिए गरिमा के उनके दृष्टिकोण को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।’’ यांग ने भी जयशंकर से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर ‘ग्लोबल साउथ’ के हितों को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आज भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमने संयुक्त राष्ट्र महासभा 79 के लिए प्राथमिकताओं और प्रमुख मुद्दों तथा भविष्य के शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा की। मैंने ‘ग्लोबल साउथ’ के हितों को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका की भी सराहना की।’’

न्यूयॉर्क दौरे पर जयशंकर

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर, जयशंकर ने बेलारूस के विदेश मंत्री मक्सिम रायज़ेनकोव से भी मुलाकात की और ‘‘स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी तथा गहरे आर्थिक संबंधों में संभावनाओं’’ पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने रोमानियाई समकक्ष लुमिनिटा ओडोबेस्कु से भी मुलाकात की और ‘‘पर्यटन और रक्षा क्षेत्र में बढ़ती द्विपक्षीय गतिविधियों का जायजा लिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूक्रेन पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।’’ जयशंकर ने स्वीडन की अपनी समकक्ष मारिया मालमेर स्टेनगार्ड से भी मुलाकात की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘सतत विकास, निवेश और कुशल श्रमिकों की गतिशीलता के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने पर बात की। यूक्रेन और हिन्द-प्रशांत पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर उन्होंने मोंटेनेग्रो के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एर्विन इब्राहिमोविक से भी मुलाकात की। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हमारी बातचीत व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन में सहयोग को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रही।’’ जयशंकर ने मोरक्को के अपने समकक्ष नासिर बौरिटा से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: चीन की दुनिया में पिट गई भद्द, हमलावर परमाणु पनडुब्बी समुंदर में डूबी

Updated 15:28 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.