Download the all-new Republic app:

Published 15:34 IST, November 6th 2024

Donald Trump Net Worth: गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट...ट्रंप कितने के मालिक; गुरुग्राम में भी है प्रॉपर्टी

Donald Trump Net Worth: अमेरिका को नया राष्‍ट्रपति मिल गया है। रिपब्‍लिकन पार्टी से डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है।

Donald Trump net worth | Image: Trump.com
Advertisement

Donald Trump Net Worth: अमेरिका को नया राष्‍ट्रपति मिल गया है। रिपब्‍लिकन पार्टी से डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्‍होंने डेमोक्रेट उम्‍मीदवार कमला हैरिस को मात दी है। अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बने ट्रंप ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया। अब अगर बात करें संपत्ति की तो डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में गिना जाता है।

ट्रंप के पास अरबों डॉलर की संपत्ति है। इसके साथ ही दुनियाभर में उनका बिजनेस है, जो मीडिया टेक्नोलॉजी से लेकर रियल एस्टेट तक है। इतना ही नहीं  ट्रंप का कारोबार भारत में भी फैला हुआ है। मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में ट्रंप का रियल एस्‍टेट का बिजनेस फैला हुआ है। ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कारोबार के सिलसिले में भारत आते रहते हैं।

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अमीर नेता के तौर पर जाने जाते हैं, अब एक बार फिर से व्हाइट हाउस में उन्होंने एंट्री ली है। अगर नेटवर्थ की बात करें, तो ट्रंप की नेटवर्थ 6.6 अरब डॉलर से 7.7 अरब डॉलर के बीच बताई जाती है। 

एक ओर जहां फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर या करीब 55,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, तो वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में उनकी नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर या करीब 64,855 करोड़ रुपये है।

गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट, बंगला और बहुत कुछ

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का है, जबकि दूसरा बड़ा हिस्सा उनके गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और बंगलों का है। ट्रंप की संपत्ति का जो बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया कंपनी Trump Media And Technology Group का है उनकी नेट वैल्यू फोर्ब्स के मुताबिक, 5.6 अरब डॉलर की है।

अप्रैल 2024 में ट्रंप के पास ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी के 114.75 मिलियन शेयर और अतिरिक्त 36 मिलियन अर्नआउट शेयर हैं। ट्रंप के अर्नआउट शेयरों ती कुल कीमत अरबी 1.2 अरब डॉलर के आस-पास है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि डोनाल्ड ट्रंप को अपने पिता से कुल 413 मिलियन डॉलर की संपत्ति भी विरासत में मिली थी।

Advertisement

भारत में ट्रंप का निवेश

भारत में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी परियोजनाओं में निवेश किया है। उनके ब्रांड की रियल एस्टेट परियोजनाएं तेजी से विस्तार कर रही हैं और ट्रंप नाम से जुड़ी लग्जरी प्रॉपर्टीज की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत में अब तक दो ट्रंप टावर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके हैं जो पुणे और मुंबई में स्थित हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अमेरिका चुनाव में हुई ट्रंप की जीत तो भारत को कितना फायदा? इन लोगों का तो नुकसान होना तय; जानिए गणित

वहीं, गुरुग्राम और कोलकाता में दो और ट्रंप टावर निर्माण चल रहा है। उद्योग के जानकारों के अनुसार, कम से कम चार और टावरों की योजना पर काम किया जा रहा है, जिससे भारत ट्रंप ब्रांड के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक बनता जा रहा है।

15:34 IST, November 6th 2024