Published 10:59 IST, November 4th 2024
Donald Trump ने मतदान प्रक्रिया में मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग की
Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान प्रकिया में मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य करने की मांग की।
Advertisement
Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा मतदान प्रक्रिया के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए रविवार को मांग की कि मतदान के दौरान मतदाताओं के पहचान पत्र अनिवार्य किए जाने चाहिए।
इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका के लोगों से चुनाव के अंतिम दौर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
Advertisement
उन्होंने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मतदाता पहचान पत्र का विरोध कर रहे हैं ताकि वे हेराफेरी कर सकें।
पेन्सिलवेनिया में एक चुनावी रैली में ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘पता नहीं हमारे पास मतदाता पहचान पत्र क्यों नहीं है। जो असली ‘डेमोक्रेट’ (लोकतंत्र के सच्चे समर्थक) हैं, वे भी मतदाता पहचान पत्र जैसी चीज को जरूर चाहेंगे। लेकिन वे (डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े लोग) हेराफेरी करना जानते हैं। मतदाता पहचान पत्र का विरोध करने के पीछे सिर्फ यही कारण है कि आप धोखाधड़ी करना चाहते हैं और सिर्फ इसीलिए आपको (डेमोक्रेटिक पार्टी के लोगों को) मतदाता पहचान पत्र नहीं चाहिए।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि यह ‘‘बेहद शर्म की बात है’’ कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘एकमात्र मैं ही इस बारे में खुलकर आवाज उठा रहा हूं। हर कोई इसके बारे में बात करने से घबराता है। इसीलिए वे आप पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हैं... और वे (डेमोक्रेटिक पार्टी के लोग) आपको (रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को) जेल में डालना चाहते हैं जबकि जेल में उन लोगों को डालना चाहिए जो कि देश में होने वाले इन चुनावों में हेराफेरी करने की साजिश रच रहे हैं।’’
उन्होंने मतपत्र से मतदान कराने की प्रणाली को फिर से लागू करने की मांग की।
Advertisement
ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir : डोडा में वाहन खाई में गिरा, दो भाइयों की मौत
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
10:59 IST, November 4th 2024