पब्लिश्ड 07:06 IST, January 20th 2025
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ; Oath Ceremony में शामिल होंगे ये दिग्गज
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 3 min read
US President Oath Ceremony: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह इस बार अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा।
डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिका की कमान संभाल इतिहास रचने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका की सियासत में एक बार व्हाइट हाउस छोड़ने के चार साल बाद फिर वापसी करना लगभग नामुमकिन सा माना जाता है। हालांकि, ट्रंप इस कथित धारणा को बदलते हुए आज फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वह दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर पूर्व राष्ट्रपति के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ट्रंप से पहले ग्रोवर क्वीलवलैंड 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक राष्ट्रपति पद की कमान संभाल चुके हैं। अब उनके बाद सत्ता में दोबारा वापसी करते हुए ट्रंप ऐसा करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
शपथ समारोह कई मायनों में खास
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में आज दोपहर 12 बजे और भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। ट्रंप को अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। इस बार का शपथ ग्रहण समारोह कई मायानों में खास होने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इस बार इंडोर आयोजित किया जा रहा है। वहां भयावह ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। 40 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की जगह में बदलाव किया गया हो। इसके अलावा शपथ समारोह इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब अमेरिकी विदेशी नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
समारोह में शामिल होंगे ये दिग्गज
रिपोर्ट्स के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शिरकत करेंगे। वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा QUAD देशों के विदेश मंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।
मुकेश-नीता अंबानी को मंच पर मिलेगी खास सीट
सूत्रों के अनुसार, इस बार भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें अहम सीट मिलेगी। मुकेश और नीता अंबानी को ट्रंप के कैबिनेट नोमिनेट मेंबर्स और इलेक्टेड ऑफिसर्स के साथ बैठेंगे। इसके अलावा कैबिनेट का एक स्वागत समारोह और उपराष्ट्रपति का डिनर होगा जिसमें मुकेश और नीता अंबानी दंपति शामिल हो सकते हैं।
अपडेटेड 07:14 IST, January 20th 2025