Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 08:40 IST, July 14th 2024

Donald Trump की जान लेने की कोशिश करना वाला शूटर मारा गया, 1 नागरिक की भी मौत

सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर को भी ढेर कर दिया। इस हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई।

Attack on us former president donald Trump | Image: AP

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें वो घायल हो गए। गोली उनके कान को छूकर निकल गई। घटना में ट्रंप बाल-बाल बच गए। हमले के बाद ट्रंप के कान और गाल पर खून बहता हुआ नजर आया। वहीं, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने ट्रंप पर हमला करने वाले हमलावर को ढेर कर दिया।

फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रंप को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर को भी ढेर कर दिया और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि घटना के पीछे क्या कारण था, इसके पीछे का मकसद क्या था और शूटर कौन था। इस हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मामले में सीक्रेट सर्विस ने शख्स को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुख जताया और कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

 

बाइडेन ने ट्रंप पर हमले की निंदा 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनकी हालत में सुधार है। मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हमें आगे की जानकारी का इंतजार है। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए।"

रैली में 7 राउंड चली गोली

 

घटना की जो वीडियो सामने आई है, उसमें ट्रंप के कान के ऊपर खून भी नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के बाद ट्रंप पोडियम पर झुक जाते हैं और तुरंत ही सीक्रेट सर्विस उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। शाम 6 बजे के बाद उनके भाषण के लगभग पांच मिनट बाद ही 7 गोलियां चलीं, जिससे ट्रंप जमीन पर गिर पड़े। तबतक उन्हें बचाने के लिए सीक्रेट सर्विस के एजेंट आ गए और चौतरफा उन्हें घेर लिया। इस दौरान ट्रंप अपने कान पकड़े हुए नजर आए।

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप पर हमले का एलन मस्क ने जताया दुख,कहा-ऐसी चूक पर सीक्रेट सर्विस के प्रमुख को देना चाहिए इस्तीफा

अपडेटेड 09:28 IST, July 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: