Published 14:11 IST, September 26th 2024
'हिंदू वापस जाओ...', अब कैलिफोर्निया के BAPS हिंदू मंदिर पर हमला, अमेरिका में 10 दिन में दूसरा मामला
पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में भी हमले की तोड़फोड़ की घटना सामने आई थीं। मंदिर के बाहर सड़क और साइनेज पर अपशब्द लिखे गए थे।
BAPS Hindu Temple in Sacramento vandalised: अमेरिका में एक बार फिर BAPS हिंदू मंदिर को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में मंदिर की दीवार पर हिंदू विरोधी मैसेज लिखे गए। अमेरिका में हिंदू मंदिर को निशाना बनाने का 10 दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है।
कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। कुछ अज्ञात बदमाशों ने नफरत फैलाने के मकसद से BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की और उसकी दीवारों पर ‘‘हिंदुओं वापस जाओ’’ के नारे लिख दिए।
'नफरत के खिलाफ हम एकजुट...'
BAPS जनसंपर्क विभाग ने मामले की जानकारी देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया कि हिंदुओं के प्रति इस नफरत के खिलाफ हम एकजुट हैं। पोस्ट में लिखा, ‘‘न्यूयॉर्क में BAPS मंदिर में अपवित्रिकरण की घटना के 10 दिन से भी कम समय में सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर में बीती रात को यह घटना हुई और ‘‘हिंदुओं वापस जाओ’’ के हिंदू-विरोधी नारे लिखे गए। हम शांति की प्रार्थना के साथ नफरत के खिलाफ एकजुट हैं।’’
वहीं, हमले की इस घटना को लेकर हिंदू संगठन BAPS ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा, ‘‘नफरत की निंदा के प्रति हम दृढ़ हैं। इस घटना से हमारा दुख और गहरा हो गया है और दिल में नफरत रखने वालों सहित सभी के लिए हमारी प्रार्थनाएं और मजबूत हो गई हैं। BAPS इस घृणा अपराध पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’’
बयान में आगे कहा गया है, ‘‘सैक्रामेंटो में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर जीवंत हिंदू समुदाय का स्थान है जो बड़े समुदाय के वास्ते कई गतिविधियों और परियोजनाओं में लगा हुआ है। हम इस सामुदायिक ताने-बाने का अभिन्न अंग हैं और रहेंगे।’’
न्यूयॉर्क के मंदिर में हुई थी तोड़फोड़
गौरतलब है कि इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में भी हमले की तोड़फोड़ की घटना सामने आई थीं। न्यूयॉर्क के मेलविले में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के बाहर सड़क और साइनेज पर अपशब्द लिखे गए थे।
Updated 14:11 IST, September 26th 2024