Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:24 IST, January 20th 2025

35 शब्द और दो बाइबल... ट्रंप के शपथ ग्रहण में क्या होगा खास, मेलोनी-अंबानी से जयशंकर तक, दुनिया के दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।

United States President-elect Donald Trump | Image: AP

US President Oath Ceremony: 20 जनवरी, 2025 यानी आज अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ट्रंप के साथ जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। US के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने जा रहा है जिसमें दुनिया के कई देशों के दिग्गज शामिल होने वाले हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है। 

इन दिग्गजों का लगेगा जमावड़ा

समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शामिल होंगे। वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में हिस्सा लेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह का हिस्सा बनेंगे।खबरे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। शी अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने उपराष्ट्रपति हान झेंग को भेज रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब चीन का कोई वरिष्ठ अधिकारी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा। इसके अलावा QUAD देशों के विदेश मंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे। 

जो बाइडन, कमला हैरिस और….

ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और ‘सेकेंड जेंटलमैन’ डग एमहॉफ, और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

दुनिया के तीन सबसे अमीर व्यक्ति होंगे शामिल

इसके अलावा दुनिया के तीन सबसे अमीर व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।

35 शब्दों में शपथ लेते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ में महज 35 शब्द होते हैं। दरअसल ये शब्द अमेरिका के संविधान का अहम हिस्सा है, जिसे संविधान की मूल भावना कहा जाता है। 35 शब्दों के शपथ ग्रहण में राष्ट्रपति कहते हैं- 'मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का सरंक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा।'

दो बाइबल का इस्तेमाल करेंगे ट्रंप

रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। एक उनकी मां ने उन्हें 1955 में दी थी जिसके कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम लिखा है। दूसरी लिंकन बाइबल है जिसे पहली बार इस्तेमाल चार मार्च 1861 को 16वें राष्ट्रपति (अब्राहम लिंकन) के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया था। उसके बाद से अब तक इसका इस्तेमाल सिर्फ तीन बार किया गया है।

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दोनों शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं ट्रंप ने 2017 में अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जे डी वेंस कथिततौर पर अपनी नानी की पारिवारिक बाइबल का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ; Oath Ceremony में शामिल होंगे ये दिग्गज
 

अपडेटेड 11:24 IST, January 20th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: