Download the all-new Republic app:

Published 09:41 IST, August 26th 2024

BIG BREAKING: रूस पर यूक्रेन ने किया 9/11 की तरह हमला, ऊंची बिल्‍डिंग से टकराया ड्रोन- VIDEO

बड़ी खबर आ रही है। यूक्रेन ने रूस पर 9/11 की तरह हमला कर दिया है। जिस तरह अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के टावर से जहाज टकराया था, ठीक उसी तरह ऊंची बिल्‍डिंग म

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


Ukrain Attack on Russia: बड़ी खबर आ रही है। यूक्रेन ने रूस पर 9/11 की तरह हमला कर दिया है। जिस तरह अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के टावर से जहाज टकराया था, ठीक उसी तरह ऊंची बिल्‍डिंग में ड्रोन जा घुसा। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग को अपना निशाना और 20 ड्रोन दागे।

इनमें से यूक्रेन की सेना का एक ड्रोन सारातोव की एक रिहाइशी इमारत से टकराया। बताया जा रहा है इस बड़े हमले में आधी बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त हो गई और एक महिला इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई।

सारातोव के गर्वनर ने दी जानकारी

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर सारातोव के गवर्नर रोमन बुसर्गिन ने बताया कि ड्रोन के मलबे से रूस के सारातोव शहर में एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे पहले गवर्नर ने कहा था कि इमरजेंसी सर्विस राजधानी मॉस्को से कई सौ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित क्षेत्र के प्रमुख शहरों, सारातोव और एंगेल्स में प्रभावित क्षेत्रों में बंद कर दी गई हैं।

यूक्रेन ने शुरुआती 20 ड्रोन से हमला किया था, सबसे ज्यादा 9 सारातोव में दागे थे। इसके अलावा कुर्स्क के ऊपर 3, बेलगोरोदस्काया पर 2, ब्रांस्क के ऊपर 2, ओवर तुलस्काया पर 2, ओवर ओर्लोव्स्काया पर 1 और रियाजान क्षेत्र में भी एक 1 ड्रोन दागा गया था।

इसे भी पढ़ें- कपड़ा, अंडरगार्मेंट, सैंडल...चीख-चीखकर कोलकाता रेप कांड की गवाही देंगे ये 9 सबूत, होगा पूरा हिसाब

Updated 10:25 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.