Download the all-new Republic app:

Published 11:03 IST, August 29th 2024

यूक्रेनी सैनिकों ने कर डाली घुसपैठ, कब्जा ली रूस की जमीन; अगला टारगेट हो सकते हैं परमाणु प्लांट

रूस का कुर्स्क क्षेत्र पश्चिम में यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है। दावा है कि 6 अगस्त को यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क में घुसे थे और अब जमीन पर कब्जा कर लिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


यूक्रेन की सेना ने रूस की जमीन पर कब्जा किया। | Image: AP

Russia-Ukraine War: करीब ढाई साल से रूस और यूक्रेन की लड़ाई में ताजा पलटवार वोलोडिमिर जेलेंस्की की सेना ने किया है। यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की जमीन पर अपना कब्जा जमाया है। यूक्रेन ने कुर्स्क में घुसपैठ की है और कुछ किमी इलाके पर कब्जा कर लिया है। जानकारी सामने आई है कि इन इलाकों में यूक्रेनी सैनिकों के सामने रूसी सैनिकों का सरेंडर किया है।

तीन हफ्ते की लड़ाई के बाद रूस कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को हटाने के लिए संघर्ष कर रहा है। रूस का कुर्स्क क्षेत्र पश्चिम में यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है। यूक्रेन ने रूस के इस दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में एक आश्चर्यजनक आक्रमण किया था, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद से देश या तत्कालीन सोवियत संघ पर पहला जमीनी आक्रमण बताया जाता है।

6 अगस्त को यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क में घुसे

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि 6 अगस्त को यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क में घुस गए। यूक्रेनी सेना ने अगले दिनों में कुर्स्क में अपनी तेजी से प्रगति जारी रखी, गांवों पर कब्जा कर लिया और आगे बढ़ते हुए सैनिकों को पकड़ लिया। 16 अगस्त को उन्होंने सीम के पार दो पुलों को नष्ट कर दिया। 19 अगस्त को एक और पुल पर हमला किया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अनुसार, 19 अगस्त तक उनकी सेना कुर्स्क में 92 बस्तियों और 1,250 वर्ग किलोमीटर रूसी क्षेत्र पर नियंत्रण कर चुकी थी।

यूक्रेन के निशाने पर रूस का परमाणु प्लांट

कुर्स्क में युद्ध की स्थिति में उतार-चढ़ाव के साथ रूस-यूक्रेन में परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडराने लगा है। इसके पीछे की वजह ये है कि यूक्रेन के निशाने पर अब रूस का परमाणु प्लांट है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी ने चेतावनी दी है कि यूक्रेनी सैनिक कुर्स्क परमाणु प्लांट पर अटैक कर सकते हैं। जपरजोजिया प्लांट पर भी अटैक का खतरा है। क्योंकि मिलिट्री ऑपरेशन परमाणु प्लांट के पास जारी है।

रूस की प्रतिक्रिया क्या?

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि रूस ने कुर्स्क आक्रमण को कमतर आंकने की कोशिश की, लेकिन अभी रूसी सैन्य कमान ने खार्किव से कुछ बलों को फिर से तैनात करके कुर्स्क में रक्षा को मजबूत किया है। इसके पहले कुर्स्क में घुसपैठ को रोकने के लिए बजाय उसने उन क्षेत्रों में अपने सैनिकों को आगे कदम बढ़ाया है, जहां वो पहले से ही गति पकड़ रहा था। रूस ने यूक्रेन के पोक्रोवस्क शहर की घेराबंदी कर डाली है, जो कीव को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण केंद्र है। उसके पहले रूस ने दावा किया कि उसने निउ-यॉर्क शहर पर कब्जा कर लिया है, जोकि पोक्रोवस्क से सिर्फ 40 मील दूर है।

यह भी पढ़ें: फिर खौफ से थर्राया पाकिस्तान, इस बार ईरान ने दे दी धमकी
 

Updated 11:04 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.