Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:41 IST, September 7th 2024

चीन में तूफान ‘यागी’ ने मचाई तबाही; चार लोगों की मौत, 95 अन्य घायल

China: यागी, इस साल का 11वां तूफान (टाइफून) है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया।

Super Typhoon Yagi | Image: AP

China : तूफान ‘यागी’ के दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हुए हैं। वहीं, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यागी, इस साल का 11वां तूफान (टाइफून) है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया। इसने पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सुपर टाइफून ‘यागी’ ने भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ दक्षिण चीन में तबाही मचाई है। आपदा में चार लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हुए हैं।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में तूफान आने के बाद आपदा राहत प्रयासों को बढ़ाने को कहा है।

लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैनान में तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए, बिजली गुल हो गई और सड़कें जलमग्न हो गईं। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 लाख से अधिक प्रभावित घरों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 2,200 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है।

द्वीप के चारों ओर ‘हाई-स्पीड’ रेल सेवाएं शनिवार दोपहर तक पुनः शुरू होने की उम्मीद है, जबकि किओन्गझोऊ जलडमरूमध्य में नौका परिचालन रविवार शाम तक फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, हैनान में 12,500 से अधिक बेस स्टेशनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद बचाव दल संचार नेटवर्क को बहाल करने में जुटे हैं।

चीन ने शुक्रवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी है, क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान में पहुंचा, उसके बाद दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है।

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है। शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं तथा शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में, प्रांत में नारियल के पेड़ों को टूटकर गिरते देखा जा सकता है। हर जगह बिलबोर्ड गिरे हुए हैं और वाहन पलटे हुए नजर आ रहे हैं।

हैनान मौसम विज्ञान सेवा के अनुसार, यागी, जिसके केंद्र बिंदु के पास लगभग 245 किमी प्रति घंटा (152 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं, शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास वेनचांग में पहुंचा था।

वर्ष 1949 से 2023 तक, 106 ‘टाइफून’ हैनान में आए, लेकिन केवल नौ को ही ‘सुपर टाइफून’ के रूप में श्रेणीबद्ध किया गया।

गुआंगडोंग के प्रांतीय गवर्नर वांग वेइजहोंग ने स्थानीय अधिकारियों से यागी के खिलाफ ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ने’’ और ‘‘मुश्किल लड़ाई जीतने’’ का आग्रह किया। इस तूफान के कारण शनिवार को पश्चिमी गुआंगडोंग प्रांत और पर्ल रिवर डेल्टा में भारी बारिश और तूफान आने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम देश एक साथ आकर मचाएंगे तबाही! तुर्किए ने भी फूंक दिया बिगुल; अब इजरायल में मचेगा हाहाकार?

अपडेटेड 23:41 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: