Published 23:32 IST, October 17th 2024
सोमालिया की राजधानी में कैफे में हुए हमले में सात लोगों की मौत
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के बाहर एक कैफे में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के बाहर एक कैफे में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि हताहतों में अधिकारी और नागरिक शामिल हैं जो बृहस्पतिवार को जनरल काहिये पुलिस अकादमी के बाहर चाय पी रहे थे। अलकायदा से सम्बद्ध आतंकवादी समूह अल-शबाब ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली। इस समूह ने पहले भी सोमालिया में हमले किए हैं।
निवासी मोहम्मद अली ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी। उन्होंने कहा, ‘‘कैफे में लोग चाय का आनंद ले रहे थे और फिर सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया।’’
मदीना अस्पताल की एक सहायक चिकित्सक ने बताया कि कई घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।
Updated 23:32 IST, October 17th 2024