Published 21:15 IST, November 21st 2024
'पागल पड़ोसी...', रूसी मिसाइल अटैक पर भड़के जेलेंस्की कहा- यूक्रेन को टेस्टिंग ग्राउंड बना दिया
रूस के हमले के बाद जेलेंस्की ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने रूस को पागल पड़ोसी बताते हुए कहा कि 'यूक्रेन का टेस्टिंग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल हो रहा है।'
Advertisement
Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर युद्ध में पहली बार अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया है। यूक्रेनी वायुसेना ने गुरुवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के कैस्पियन सागर से लगते अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया। बयान में कहा गया है कि 8 अन्य मिसाइलों के साथ निप्रो (Dnipro) शहर पर एक अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई और यूक्रेनी सेना ने उनमें से 7 मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
रूस के इस मिसाइल अटैक को यूक्रेन के हवाई हमले का जवाब माना जा रहा है। यूक्रेन ने रूसी इलाकों में अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइल दागी थी। रूस ने इसका बदला लेते हुए यूक्रेन पर RS-26 Rubezh मिसाइलों से हमला किया है। यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा भेजी गईं लंबी दूरी की कई मिसाइलें मंगलवार को दागीं और ब्रिटेन निर्मित ‘स्टॉर्म शैडोज’ मिसाइलों का भी बुधवार को कथित तौर पर इस्तेमाल किया। यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि हमले में ICBM का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, ICBM की मारक परिधि यूक्रेन के खिलाफ उपयोग के लिए अनुकूल नहीं लगती है। ऐसी मिसाइलों को परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है और इसका उपयोग रूस की परमाणु क्षमता के शक्तिशाली संदेश के रूप में काम करेगा।
Advertisement
'यूक्रेन को टेस्टिंग ग्राउंड बना दिया'
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने रूस को पागल पड़ोसी बताते हुए कहा कि रूस, यूक्रेन को टेस्टिंग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा- 'हमारे पागल पड़ोसी ने अपना असली रूप दिखा दिया है। रूस डरा हुआ है, डर इतना प्रबल है कि वह एक के बाद एक मिसाइलें छोड़ता है। यह स्पष्ट है कि पुतिन यूक्रेन को परीक्षण स्थल के रूप में उपयोग कर रहे हैं। यह भी स्पष्ट है कि वह अपने आसपास सामान्य जीवन से भयभीत है। ऐसा जीवन जहां लोग सम्मान के साथ जियें। एक ऐसा देश जो आजाद होना चाहता है और उसे आजाद होने का अधिकार भी है।'
'रूस डरा हुआ है'
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आगे लिखा कि- 21 नवंबर को यूक्रेन सम्मान और स्वतंत्रता दिवस मनाता है। ये हमारे लिए यूक्रेन की दो क्रांतियों को याद करने और लोगों को सम्मान देने का दिन है, लेकिन इस बीच ही हमारा पड़ोसी एक बार फिर अपनी असली पहचान दिखाता है। इस हमले से रूस ने दिखा दिया है कि वह कितना डरा हुआ है।
Advertisement
'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलों को मार गिराने का दावा
रूसी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने ब्रिटेन निर्मित दो 'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलों, 6 HIMARS रॉकेट और 67 ड्रोन को नष्ट कर दिया। स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को गिराने की मॉस्को की यह पहली सार्वजनिक घोषणा नहीं है। रूस ने पहले भी अपने कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में इस तरह की कुछ मिसाइलों को नष्ट करने की बात कही थी।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलें रूस पर दागने को लेकर यूक्रेन को अनुमति देने संबंधी अपनी नीति में बदलाव करना पड़ा।
Advertisement
21:15 IST, November 21st 2024