Published 08:26 IST, October 23rd 2024
Bangladesh: शेख हसीना अब भी PM? राष्ट्रपति की टिप्पणी पर बांग्लादेश में फिर बवाल, सड़कों पर उतरे लोग
Protest in Bangladesh: राष्ट्रपति के निवास के बाहर प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की।
Advertisement
Banglesh News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए है। लोग सड़कों पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें हटाने की मांग भी उठ रही है। पूरा बवाल उनके एक बयान को लेकर मचा है।
मंगलवार (22 अक्टूबर) को एक प्रमुख छात्र संगठन ने ढाका में प्रदर्शन किया। राजधानी ढाका में राष्ट्रपति के निवास बंगभवन के के सामने बीती रात जोरदार प्रदर्शन हुआ। हजारों की संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन के सामने इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे
Advertisement
राष्ट्रपति भवन घेरने पहुंची भीड़ पर लाठीचार्ज
जिस प्रमुख छात्र संगठन ने कुछ महीनों पहले बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदर्शन किया था, वह अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को पद से हटाने की मांग कर रहा है। शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के लिए अभियान चलाने वाले भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन ने यहां केंद्रीय शहीद मीनार के पास रैली निकाली और शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग की।
जानकारी के अनुसार बीती रात राष्ट्रपति के निवास के बाहर प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की। इसके बाद उन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे।
Advertisement
इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति फासीवाद के सहयोगी हैं। वह नरसंहार के पक्षधर थे। हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं।’’
राष्ट्रपति के किस बयान पर मचा है बवाल?
पूरा बवाल राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के एक बयान को लेकर मचा है, जो बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया था। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है कि अगस्त में हुए विरोध-प्रदर्शनों के बीच देश छोड़कर जाने से पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस बयान के बाद चर्चा हो रही है कि क्या अब भी शेख हसीना संवैधानिक रूप से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं?
Advertisement
08:26 IST, October 23rd 2024