पब्लिश्ड 18:27 IST, September 7th 2024
यूक्रेन ने कई रूसी हमलावर ड्रोन को नष्ट किया
Russia-Ukraine War: लवीव में बुधवार को हुए एक अन्य हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Russia -Ukraine War: रूस की तरफ से लगातार की जा रही बमबारी के बीच शनिवार को यूक्रेन में दर्जनों हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रात भर में देश के ऊपर 67 ड्रोन हमले किये गये तथा राजधानी कीव सहित देश भर के 11 क्षेत्रों में हवाई सुरक्षा तंत्र को सक्रिय किया गया। उसने कहा कि 58 ड्रोनों को मार गिराया गया तथा तीन अन्य को इलेक्ट्रॉनिक हथियार प्रणालियों द्वारा नष्ट कर दिया गया।
यूक्रेन की संसद वेरखोव्ना राडा के बाहर सड़क पर एक ड्रोन के मलबे की तस्वीरें ली गईं। यूक्रेन की संसदीय प्रेस सेवा ने पुष्टि की है कि ड्रोन के टुकड़े पाए गए हैं लेकिन कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और संसद भवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
यह बमबारी यूक्रेन में एक सप्ताह से जारी लंबी दूरी से किये जा रहे हमलों के बाद हुई है, जिसमें मंगलवार को पोल्टावा शहर में यूक्रेनी सैन्य अकादमी और अस्पताल पर मिसाइल हमला भी शामिल है, जिसमें 55 लोग मारे गए और 328 अन्य घायल हो गए।
वहीं लवीव में बुधवार को हुए एक अन्य हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी।
इस बीच, कीव ने रूस के खिलाफ अपने हमले जारी रखे। शनिवार को वोरोनिश के रूसी सीमा क्षेत्र में, गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने कहा कि ड्रोन हमले से आग लग गई और विस्फोट हुआ।
सोशल मीडिया पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ओस्ट्रोगोज्स्की जिले में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है और कई गांवों को खाली करा दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में गजब... CM योगी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस पर तान दी गन? PHOTO
अपडेटेड 18:27 IST, September 7th 2024