पब्लिश्ड 17:17 IST, September 5th 2024
Dating Leave: ये कंपनी दे रही है डेटिंग लीव और पैसे भी; ताकि प्यार के चक्कर में बढ़ जाए खुशी और...
थाईलैंड के एक मार्केटिंग कंपनी अपने कर्मचारियों को डेट करने के लिए पैसे और लीव दे रही है। इसके पीछे की वजह बेहद खास है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
थाई की एक मार्केटिंग कंपनी अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। ये तोहफा क्या है जब आप जानेंगे तो आपके मन में दो ही ख्याल आने वाला है, एक किया काश मेरी कंपनी भी ऐसा करें और दूसरा कि काश मैं भी इस कंपनी का कर्मचारी होता। दरअसल, ये थाई कंपनी अपने स्टाफ को डेट करने के लिए पेड लीव और पैसे भी दे रहे हैं।
मार्केंटिंग कंपनी का कहना है कि जब इंसान प्यार में होता है तो वो बहुत खुश होता है। और जब इंसान बहुत खुश होता है तो काम भी अच्छे से करता है। ऐसे में जब काम अच्छे से होगा तो कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। प्रोडक्टिविटी बढ़ने से कंपनी का ग्रोथ भी अच्छा होगा। इसलिए थाईलैंड की कंपनी अपने स्टाफ को डेटिंग के लिए पेडलीव दे रही है।
6 महीने के लिए डेटिंग ऐप का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
इतना ही नहीं, आप किसके साथ डेट पर जाएंगे या कैसे ढूंढ़ें इसका भी तरीका ढूंढ़ निकाला है। कर्मचारी को 6 महीने का डेटिंग ऐप टिंडर का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। टिंडर पर पहले आप अपने लिए कोई पार्टनर ढूंढ़ें और फिर उसके साथ डेट पर जाएं। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए एक छोटी सी शर्त भी रखी है। कंपनी का कहना है कि आपको डेट पर जाने से 1 हफ्ते पहले इसके बारे में जानकारी देनी होगी।
जुलाई से दिसंबर के बीच डेट पर जाने का मौसम
कंपनी ने डेट पर जाने के लिए सही मौसम के बारे में भी बताया है। कंपनी का कहना है कि जुलाई से लेकर दिसंबर के बीच मौसम काफी अच्छा होता है। ऐसे में इन्हीं महीनों में डेट पर जाना अच्छा होगा। कंपनी ने इस मामले को लेकर 2023 की एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि मैरिड लोग अनमैरिड लोगों से ज्यादा पैसे कमाते हैं। ऐसे में अगर आप डेट करेंगे और फिर शादी करेंगे तो आपकी अर्निंग भी ज्यादा होगी।
अपडेटेड 17:17 IST, September 5th 2024