Published 23:55 IST, November 16th 2024

फेल होने पर हत्यारा बना छात्र, चाकूबाजी कर 8 लोगों को उतारा मौत के घाट; 17 घायल

Crime News: चीन के यिक्सिंग शहर में एक छात्र ने दिनदहाड़े स्कूल में 8 लोगों की हत्या करदी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
फेल होने पर हत्यारा बना छात्रा | Image: Unsplash / Representative
Advertisement

School stabbing in China :  पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत एक 21 साल के छात्र ने स्कूल में चाकू से हमला कर 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और 17 अन्य घायल है। चीन के यिक्सिंग शहर में दिनदहाड़े स्कूल में हुई इस दिल दहला देने वारदात से हर कोई हैरान और परेशान है। यह हमला यिक्सिंग शहर के 'वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी' में शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के अनुसार, यिक्सिंग के लोक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस घटना को 21 साल के छात्र शू ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार लिया है और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी का ही छात्र है।

Advertisement

फेल होने पर हमला

पुलिस के अनुसार, शू परीक्षा में फेल हो गया था। जिस कारण उसे स्नातक प्रमाणपत्र नहीं मिला था। जिससे उसे इंटर्नशिप पर वेतन नहीं मिला। इसका गुस्सा जाहिर करने के लिए आरोपी स्कूल पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। आपको बतादें कि पिछले कुछ महीनों के भीतर चीन में चाकूबाजी की घटना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस सप्ताह हमले की दूसरी घटना

चीन में इस सप्ताह नागरिकों पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 12 नवंबर को झुहाई शहर के खेल केंद्र में एक व्यक्ति ने अपनी कार से लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 35 लोग मारे गए और 43 घायल हो गए। मामले में फैन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कहा कि उसने तलाक के बाद संपत्ति के बंटवारे से असंतुष्ट होकर ऐसा किया।

Advertisement

घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। हाल के महीनों में चीन में कार से कुचलने, नागरिकों पर चाकू से हमले की कई घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मुस्लिम नेता चाहिए तो पाक...', अबू आजमी के बयान पर ओवैसी का पलटवार; बोले- नहीं गए तो क्या उखाड़...

23:37 IST, November 16th 2024