Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:02 IST, January 26th 2024

'PM मोदी की लीडरशिप ने असंभव को संभव किया...,' रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ

PM Modi-Putin News: रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति और आर्थिक विकास की सराहना की है।

पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन | Image: PTI

PM Modi-Putin News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। पुतिन रूस के कलिनिनग्राद क्षेत्र में 'रूसी छात्र दिवस' के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

पुतिन ने कहा कि भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है। ये पीएम मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी को अपना दोस्त बता चुके पुतिन कई मौकों पर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं।

पुतिन ने भारत के बारे में क्या कहा?

रूसी मीडिया के हवाले से एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने कहा- 'भारत दुनिया में आर्थिक विकास और विकास की उच्चतम दरों में से एक है और यह भी मौजूदा प्रधान मंत्री के नेतृत्व गुणों के कारण है। उनके नेतृत्व में ही भारत इस गति तक पहुंचा।'

उन्होंने आगे कहा- 'भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है। लेकिन, डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत को ऐसा करने का अधिकार है और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उस अधिकार को साकार किया जा रहा है। यह सिर्फ एक बयान नहीं है। यह संयुक्त कार्य के आयोजन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें मध्यम और दीर्घकालिक अवधि में अपने भागीदारों के कार्यों का पूर्वानुमान लगाने का अवसर देता है।'

उन्होंने कहा- ‘व्यावहारिक कार्य में यह महत्वपूर्ण है। क्या हम किसी देश और उसके नेतृत्व पर सहयोग के लिए भरोसा कर सकते हैं या फिर वह ऐसे फैसले लेगा जो उसके राष्ट्रीय हित से भी मेल नहीं खाते। भारत में ऐसे गेम मौजूद नहीं हैं।’

पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' की भी तारीफ की

पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' का जिक्र करते हुए कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास में बड़े कदम उठाए हैं। उनके 'मेक इन इंडिया' अभियान को रूस समेत कई लोगों ने सुना है और हम अपने भारतीय मित्रों के साथ मिलकर इन सभी योजनाओं को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश रूस से आया है। हमारी कंपनी रोसनेफ्ट द्वारा एक तेल रिफाइनरी, गैस स्टेशनों का एक नेटवर्क, एक बंदरगाह इत्यादि के अधिग्रहण में 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया था।'

ये भी पढ़ेंः Ram Mandir: PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को दिया ऐसा गिफ्ट, निहारते रह गए इमैनुएल मैक्रों

अपडेटेड 20:02 IST, January 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: