Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 00:23 IST, August 24th 2024

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने IG पर पीएम मोदी के साथ शेयर की तस्वीर, कुछ ही घंटे में टूट गया रिकॉर्ड...

पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे की राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया हलचल बढ़ गई।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की | Image: ANI

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर थे। रूस और यूक्रेन में चल रहे जंग के बीच पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी ने भी यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को गले से लगाया।

पीएम मोदी के इस दौरे की कुछ तस्वीरें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा, "हमारी यह बैठक भारत और यूक्रेन के बीच संवाद और संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।"

कुछ ही घंटों में लाइक्स की हुई बौछार

तस्वीर पोस्ट करने के कुछ ही घंटे के अंदर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ गई। वहीं लोगों ने कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाएं भी दी।

यूक्रेन में दिखा पीएम मोदी का दबदबा

यूक्रेन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी छाप छोड़ ही दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। जेलेंस्की ने भर-भरकर PM मोदी की तारीफ की है। इतना ही नहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि आप ही पुतिन को रोक सकते हो।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का भीष्म क्यूब सौंपा। आपको बता दें कि भीष्म क्यूब भारत निर्मित एक मोबाइल हॉस्पिटल है, जिसका निर्माण आपदा प्रभावित इलाकों में त्वारित मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है।

क्या बोले जेलेंस्की?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- 'भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ संघर्ष नहीं है, यह एक व्यक्ति का वास्तविक युद्ध है, उसका नाम पुतिन है, एक देश के खिलाफ जिसका नाम यूक्रेन है और आप बड़े देश हैं। आपका प्रभाव बड़ा है और आप पुतिन को रोक सकते हैं और उसकी अर्थव्यवस्था को रोकें, और उसे वास्तव में उसकी औकात दिखाएं।'

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में दिखा मोदी का दबदबा, जेलेंस्की बोले- आप पुतिन को रोक सकते हो

Updated 00:23 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.