Download the all-new Republic app:

Published 11:12 IST, November 2nd 2024

PM Modi और यूनान के उनके समकक्ष ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी और यूनान के उनके समकक्ष ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी | Image: PTI
Advertisement

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनान के उनके समकक्ष कायरियाकोस मित्सोताकिस ने हाल में उच्च स्तरीय मुलाकातों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई गति की सराहना की है।

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि दोनों नेताओं ने भारत एवं यूनान की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Advertisement

फोन पर की गई बातचीत के दौरान मित्सोताकिस ने आम चुनावों में मोदी के पुनः निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने इस वर्ष के प्रारंभ में मित्सोताकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, नौवहन और संपर्क सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की।

Advertisement

बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं ने आईएमईईसी (भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा) और पश्चिम एशिया के हालिया घटनाक्रम सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

ये भी पढ़ें: अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ट्रंप: कमला हैरिस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

11:12 IST, November 2nd 2024