Download the all-new Republic app:

Published 10:39 IST, October 2nd 2024

इजरायल ने खाई ईरान को तबाह करने की कसम, PM नेतन्याहू ने भरी हुंकार, अब होगा 'भयंकर युद्ध'

इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। अब इजरायल ने ईरान को तबाह करने की कसम खाई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
PM Netanyahu Warning to Iran | Image: AP/Republic
Advertisement

ईरान के इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyah) ने युद्ध की हुंकार भर दी। नेतन्याहू ने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि उसने यह हमला करके बड़ी गलती कर दी है और अब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस हमले के साथ ही इजराइल का करीब एक साल पहले हिजबुल्ला और हमास के उग्रवादियों के साथ शुरू हुआ संघर्ष भीषण रूप से उग्र हो गया है और इसके पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

ईरान ने इजराइल ( Iran missile attack on israel) पर अचानक मंगलवार रात को हमला कर दिया। इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने एक के बाद एक करीब 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हमले के बाद युद्ध की चेतावनी देने वाले सायरन पूरे देश में बज रहा है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पीएम नेतन्याहू ने ईरान को  तबाह करने की कसम खाई है। नेतन्याहू ने ईरान को तबाह करने का ऐलान भी कर दिया है।

Advertisement

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने भरी युद्ध की हुंकार

युद्ध की चेतावनी देते हुए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने X पोस्ट में लिखा, ईरान ने एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम हमारे दुश्मनों से बदला लेंगे। हम पर जो भी हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे। इस पर हम कामय रहेंगे। हमारा डिफेंस काफी मजबूत है और अमेरिका भी हमारे साथ खड़ा है। हमले में मध्य और दक्षिण क्षेत्र में थोड़ा नुकसान हुआ है मगर कोई इजरायली घायल नहीं हुआ है। मिसाइल हमले की तरह इस आतंकवादी हमले के पीछे भी एक जानलेवा मार्गदर्शक हाथ था। यह तेहरान से आया था।

ईरान ने सबक नहीं सीखा-इजरायली रक्षा मंत्री

इजराइल के रक्षा मंत्री ने भी ईरान को चेतावनी दी है। योव गैलेंट ने X पोस्ट में लिखा, "मैंने आज शाम वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ कमांड और कंट्रोल सेंटर में बिताया, और इजराइल पर ईरानी मिसाइल हमले के खिलाफ आईडीएफ की सफल रक्षा को करीब से देखा। ईरान ने एक साधारण सबक नहीं सीखा है - जो लोग इज़राइल राज्य पर हमला करते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है।

Advertisement

ईरानी ने बड़ी गलती कर दी-IDF

वहीं, ईरान के हमले को लेकर IDF ने कहा है कि 'सही समय पर इजरायल जवाब देगा। बदले की जगह और समय हम तय करेंगे। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। IDF के प्रवक्ता ने कहा है कि खुद को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे। इजरायल पर जो हमला करता है उसे भारी कीमत चुकानी पड़ती है। ईरानी ने बड़ी गलती कर दी है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से चालू है, जो खतरों का पता लगा रही है और उन्हें रोक रही है।

कमला हैरिस ने ईरान पर कड़ी टिप्पणी की

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (kamala Harris) ने ईरान की इस कदम की निंदी की है। कमला हैरिस ने कहा, ईरान ने लापरवाही से हमला करते हुए इजराइल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं। ईरान मध्य पूर्व में एक अस्थिर करने वाली, खतरनाक ताकत है और इजराइल पर आज का हमला इस तथ्य को और अधिक प्रदर्शित करता है। इससे पहले आज मैं राष्ट्रपति बाइडेन और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ सिचुएशन रूम में थी क्योंकि हमने वास्तविक समय में हमले की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। मैं अमेरिकी सेना को इजरायल को निशाना बनाने वाली ईरानी मिसाइलों को मार गिराने के राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश का पूरी तरह से समर्थन करती हूं।

Advertisement

अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है-कमला हैरिस

कमला हैरिस ने आगे कहा कि हमारी मदद से इजराइल इस हमले को नाकाम करने में कामयाब रहा। हमारी संयुक्त सुरक्षा प्रभावी रही है, और इस ऑपरेशन और सफल सहयोग ने कई निर्दोष लोगों की जान बचाई है। मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि इजराइल के पास ईरान और ईरान समर्थित आतंकवादी मिलिशिया के खिलाफ अपनी रक्षा करने की क्षमता हो। इजराइल की सुरक्षा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटल है। ईरान न केवल इजराइल के लिए खतरा है, बल्कि क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों, अमेरिकी हितों और पूरे क्षेत्र में ईरान के हाथों पीड़ित निर्दोष नागरिकों के लिए भी खतरा है।

यह भी पढ़ें: इजरायल पर ईरानी हमले के बाद एक्शन में अमेरिका, बाइडेन ने दिए निर्देश

Advertisement

10:39 IST, October 2nd 2024