Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:45 IST, June 19th 2024

Kuwait Fire Tragedy: मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी कुवैत सरकार, दूतावास से पहुंचाई जाएगी राशि

Fire Incident: संबंधित दूतावास मृतकों के परिजनों तक राशि पहुंचाने का काम करेंगे। हादसे में 46 भारतीयों समेत सभी 50 लोगों की मौत हुई है।

मुआवजा देगी कुवैत सरकार | Image: PTI

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत की सरकार दक्षिण अहमदी गवर्नरेट में पिछले दिनों हुए अग्निकांड में मारे गए 46 भारतीयों समेत सभी 50 लोगों के परिजनों को 15-15 हजार डॉलर का मुआवजा देगी। एक खबर में यह दावा किया गया।

कुवैत के अधिकारियों के अनुसार मंगाफ इलाके में 12 जून को सात मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इमारत में 196 प्रवासी श्रमिक रह रहे थे जिनमें अधिकतर भारतीय थे।

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

‘अरब टाइम्स’ अखबार में मंगलवार को प्रकाशित खबर के अनुसार कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आदेश पर मृतकों के परिजन को 15-15 हजार डॉलर (12.5 लाख रुपये) की राशि मुआवजे के तौर पर दी जाएगी।

सरकारी सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा कि संबंधित दूतावासों को यह राशि पहुंचाई जाएगी। अग्निकांड में फिलीपीन के तीन नागरिक भी मारे गए थे और एक मृतक की पहचान नहीं हुई है। खबर में कहा गया है कि संबंधित दूतावास मृतकों के परिजनों तक राशि पहुंचाने का काम करेंगे।

भारत सरकार भी देगी मुआवजा

भारत सरकार ने भयावह अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

केरल सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस हादसे में जान गंवाने वाले अपने राज्य के लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।

यह भी पढ़ें: पुणे में पोर्शे कांड जैसा एक और मामला, मर्सिडीज ने बाइक सवार को कुचला और फिर... CCTV में कैद घटना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:45 IST, June 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.