Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:13 IST, November 4th 2024

ट्रूडो दे रहे आतंकियों को सह! राम मंदिर से हिंदू सभा मंदिर तक...2 साल में कनाडा में कहां-कहां हमला?

India Canada Row: ट्रूडो सरकार हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकने में नाकाम है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

2 साल में कनाडा में कहां-कहां हमला? | Image: X

Khalistanis Attacked Hindu Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों द्वारा एक हिंदू मंदिर में लोगों के साथ हिंसा की गई। इस घटना की देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा भले निंदा की हो, लेकिन कनाडा से आई तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि कैसे कनाडा में खालिस्तानी समर्थक बेलगाम है। ट्रूडो सरकार हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकने में नाकाम है। तस्वीरें बताती है कि कैसे कनाडा में अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और कैसे एंटी इंडिया एजेंडा की आड़ में हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है।

दरअसल, ये हमला रविवार को उस वक्त हुआ जब ब्रैम्पटन में हिंदू समुदाय के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान खालिस्तानी समर्थक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मंदिर में घुस गए और हिंदुओं के साथ जमकर मारपीट की। हिंदू महिलाओं और बच्चों पर भी डंडे बरसाए। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि पहली बार नहीं कि जब कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है।

  • जुलाई, 2024- एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई।
  • अगस्त, 2023- ब्रिटिश कोलंबिया में हिंदू मंदिर पर हमला किया, लक्ष्मी नारायण मंदिर में चिपकाए भड़काऊ पोस्टर।
  • अप्रैल, 2023- विंडसर में स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत के खिलाफ लिखे आपत्तिजनक नारे।
  • फरवरी, 2023- मिसिसॉगा में राम मंदिर को बनाया गया निशाना, मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे। 

खालिस्तानियों का ठिकाना, ट्रूडो का याराना!

लखबीर सिंह लांडा और अर्शदीप डल्ला समेत कई बड़े खालिस्तानी आतंकियों का ठिकाना फिलहाल कनाडा बना हुआ है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है।  

लखबीर सिंह लांडा- NIA से 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। मोहाली में रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड है।

अर्शदीप डल्ला- लखबीर सिंह संधू का करीबी है और खालिस्तान टाइगर फोर्स का मेंबर है।

गुरजीत चीमा-  ये ISI के इशारे पर वारदातों को अंजाम है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है। 

गुरप्रीत सिंह- खालिस्तानी मूवमेंट के लिए फंडिंग जुटाता है और वारदातों के लिए हथियार मुहैया करवाता है।

मलकीत सिंह फौजी- उत्तर प्रदेश के आर्म्स डीलर से हथियार खरीदकर पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम दिलवाया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू- आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है। मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमले की साजिश का शक।

रमनदीप सिंह- रमनदीप एक खालिस्तानी आतंकी है, जो बीसी, कनाडा में मौजूद है। 

तेहाल सिंह - ISYF संगठन से जुड़ा है।

मनवीर सिंह दुहरा - ये भी ISYF संगठन से जुड़ा है।

परवाकर सिंह डुलाई- ISYF संगठन से जुड़ा है।

मनिंदर सिंह बिजाल- खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी

भगत सिंह बरार - ISYF संगठन से जुड़ा है।

सतिंदर पाल सिंह गिल - ISYF संगठन से जुड़ा है।

सलविंदर सिंह विर्क- खालिस्तान आतंकी है, जो ब्रैम्पटन, कनाडा का रहने वाला है।

मनवीर सिंह- KLF का आतंकी, टोरंटो का रहने वाला।

हरप्रीत सिंह- खालिस्तानी आतंकी, ब्रैम्पटन का रहने वाला।

मनदीप सिंह धालीवाल- KTF आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है।

कुलविन्द्र जीत सिंह- खालिस्तानी आतंकी, पंजाब में हुई कई आतंकी वारदात में शामिल।

जतिंदर सिंह ग्रेवाल - खालिस्तानी आतंकी।

गुरजिंदर सिंह पन्नू- ISYF  संगठन से जुड़ा है, सिख खालसा सेवा क्लब का सदस्य।

सूखा दूने- ये भी खालिस्तानी आतंकी था, जो कनाडा में मारा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: 'हिंसा बर्दाश्त नहीं', हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा, ट्रूडो सरकार को दिया कड़ा संदेश 

अपडेटेड 20:41 IST, November 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: