पब्लिश्ड 20:16 IST, August 21st 2024
BREAKING: स्कूल पर फिर हुआ हमला, 2 की मौत; सिविल डिफेंस का दावा- 'गाजा सिटी स्कूल में 100 लोग...'
Gaza: गाजा सिटी स्कूल में इजरायली सेना ने हमला किया है।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 2 min read
Gaza: गाजा सिटी स्कूल में इजरायली सेना ने हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा शहर के एक स्कूल के भीतर बने कमांड रूम पर हमास के गुर्गों के खिलाफ हवाई हमला किया।
वहीं दूसरी ओर, फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस ने दावा किया है कि गाजा सिटी स्कूल में 100 से अधिक शरणार्थियों ने पनाह ली थी। इजरायली हमले में अबतक 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायली मीडिया के मुताबिक, IDF ने कहा है कि हमास गाजा में सैनिकों और इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए सलाह एड-दीन स्कूल में कमांड रूम का उपयोग कर रहा था। आईडीएफ का कहना है कि उसने हमले में नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कई कदम उठाए, जिसमें सटीक युद्ध सामग्री, हवाई निगरानी और अन्य खुफिया जानकारी का उपयोग शामिल है।
आपको बता दें कि आईडीएफ के अनुसार, हाल के महीनों में स्कूलों के भीतर स्थित हमास साइटों और नागरिकों के लिए आश्रय के रूप में उपयोग की जाने वाली अन्य साइटों पर दर्जनों हवाई हमले किए गए हैं।
ईरान ने क्या कहा?
इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने गाजा में चल रहे इजरायली नरसंहार की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रंगभेदी शासन के खिलाफ व्यावहारिक उपाय लागू करने का आग्रह किया है। वहीं, दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी मिशन का कहना है कि इस्लामिक रिपब्लिक हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की इजरायली हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया के समय और तरीके की सावधानीपूर्वक योजना बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः नोट-फॉर-वोट घोटाले में CM नायडू को मिली राहत, जांच में शामिल नहीं होगा आंध्रा सीएम का नाम
अपडेटेड 20:24 IST, August 21st 2024