Download the all-new Republic app:

Published 14:42 IST, October 4th 2024

BREAKING: और भड़केगा युद्ध! ईरानी सुप्रीमो खामेनेई की खुली धमकी, कहा- फिर करेंगे इजरायल पर हमला

खामेनेई ने कहा कि इजरायल पर किया गया हमला पूरी तरह कानून के मुताबिक था। फिलिस्तीन के हक के लिए इजरायल पर हमला किया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
×

Share


Isreal Iran War | Image: AP/ Emirates Airlines

Israel - Iran War: मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया। इसके बाद इजरायल भी बदले की आग में जल रहा है।  

इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक बार फिर इजरायल को खुली धमकी दे दी है। खामेनेई ने कहा कि आने वाले समय में जरूरत पड़ी तो फिर इजरायल पर हमला करेंगे। 

मुसलमानों से की एकजुट होने की अपील

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज अदा की। इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि वह अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें। 

‘हमारा दुश्मन एक है’

ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा कि मुस्लिमों को एकजुट होकर रहना होगा। ईरान से लेबनान तक मुस्लिमों को एक साथ रहना होगा। खामेनेई ने कहा, "हमारा दुश्मन एक है। मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है। फिलिस्तीनियों, लेबनानी, मिस्रियों और इराकियों के लिए एक जैसे दुश्मन हैं। 

उन्होंने कहा कि इजरायल को ईरान ने मिसाइल से जवाब दिया है। जरूरत पड़ी तो हम दोबारा से इजरायल पर हमला करेंगे।  हिजबुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है। 

‘7 अक्टूबर को किया गया हमला था जायज’

खामेनेई ने इस दौरान फिलिस्तीन की लड़ाई को वैध बताया। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों के पास पूरा हक है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़े हो, जो उन पर कब्जा करना चाहती है।  पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास का इजरायल पर हमला जायज था।

यह भी पढ़ें: 'जितने चीफ बनाओगे चुन-चुन...',आतंक के खिलाफ इजरायल ने जो कहा वो किया; नए हिजबुल्लाह चीफ को किया ढेर
 

Updated 15:06 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.