Published 12:17 IST, October 25th 2024

Singapore में भारतीय पर्यटकों का आगमन जनवरी से सितंबर में 13 प्रतिशत बढ़ा

Singapore: सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों का आगमन जनवरी से सितंबर में 13 प्रतिशत बढ़ा है।

सिंगापुर | Image: Freepik
Advertisement

Singapore: सिंगापुर में भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले नौ महीने में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 898,180 पर पहुंच गया।

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने ये आंकड़े ऐसे समय जारी किए हैं, जब यहां विश्व प्रसिद्ध होटल तथा शॉपिंग क्षेत्र ऑर्चर्ड रोड में वर्ष के अंत में होने वाले उत्सवों की तैयारी शुरू हो गई है।

Advertisement

इंडोनेशिया और चीन जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बाद सिंगापुर में सबसे अधिक पर्यटक भारत से आते हैं।

एसटीबी के प्रवक्ता ने ऑर्चर्ड रोड बिजनेस एसोसिएशन (ओआरबीए) द्वारा वर्ष के अंत के उत्सव कार्यक्रम के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 2023 में सिंगापुर में 10 लाख से अधिक भारतीय पर्यटक आए थे। इस वर्ष के पहले नौ महीने (जनवरी से सितंबर) में भारतीय पर्यटकों के आगमन में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह आंकड़ा 898,180 तक पहुंच गया है।

Advertisement

इस बीच, उद्योग पर्यवेक्षकों ने सिंगापुर के अपने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

सिंगापुर वर्ष के अंत में छुट्टियों के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Odisha: NDRF और ODRAF की टीमों ने ‘दाना’ के कारण उखड़े हुए पेड़ों को हटाना किया शुरू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

12:17 IST, October 25th 2024