Download the all-new Republic app:

Published 09:09 IST, October 5th 2024

हाशेम सफीद्दीन के खात्मे के बाद हिजबुल्लाह को मिला नया नेता, अमीन अल-सय्यद को मिली कमान!

सफीद्दीन जब अपने आका की मौत का बदला लेने के लिए बेरूत के एक बंकर में बैठकर योजना बना रहा था। तब उस इलाके में एक के बाद एक लगातार 10 एयर स्ट्राइक की गई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Amin Al-Sayyid | Image: Republic
Advertisement

Hezbollah New Leader: हिजबुल्लाह (Hezbollah) पर इजरायली सेना (Israeli Army) कहर बनकर टूट रही है। नसरुल्लाह का सफाया करने के बाद हिजबुल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) को भी इजरायल ने मिसाइल हमले में मार गिराया। इसके बाद हिजबुल्लाह के अगले चीफ Hezbollah New Chief) को लेकर एक और नाम सामने आया है। अब इब्राहिम अमीन अल-सय्यद को हिजबुल्लाह की कमान सौंपे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक इजरायल द्वारा हाशिम सैफुद्दीन को मार गिराने के बाद इब्राहिम अमीन अल-सय्यद ( Ibrahim Amin Al-Sayyid) को हिजबुल्लाह का नया नेता बनाया गया है। हालांकि हिजबुल्लाह ने अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।

Advertisement

हाशेम सफीद्दीन का हुआ खात्मा

इसके पहले शुक्रवार (4 अक्टूबर) को नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को इजरायल के हमले में मारे जाने की खबर है। सफीद्दीन जब अपने आका की मौत का बदला लेने के लिए बेरूत के एक बंकर में बैठकर इजरायल के खिलाफ योजना बना रहा था तभी उस इलाके में एक के बाद एक लगातार 10 एयर स्ट्राइक की गई।

इजरायली मीडिया के मुताबिक हमले में हाशेम सफीद्दीन ढेर हो गया। वहीं, हिजबुल्लाह ने अभी तक अपने नए चीफ की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। इजरायली खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर IDF ने बेरूत हवाई अड्डे के पास ये एयर स्ट्राइक की थी।

Advertisement

इजरायल ने 4 दिन में मारे हिजबुल्लाह के 250 लड़ाके

इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने पिछले 4 दिनों में हिजबुल्लाह के 2000 से अधिक सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस दौरान करीब 250 हिजबुल्लाह लड़ाकों का काम तमाम कर दिया। IDF के मुताबिक ताबड़तोड़ हमलों में उसने हिजबुल्लाह के 5 बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर को मार गिराया है।

ईरान की इजरायल को धमकी

इजरायल के हिजबुल्लाह पर जारी हमलों के बाद ईरान के साथ तनाव चरम पर पहुंच गया। नसरुल्लाह की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया। वहीं शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को धमकी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथ में राइफल और माइक से इजरायल को खुली धमकी... खामेनेई के खतरनाक इरादे से डर जाएंगे PM नेतन्याहू?

09:09 IST, October 5th 2024