Download the all-new Republic app:

Published 09:48 IST, October 14th 2024

हिजबुल्ला ने ड्रोन अटैक से किया इजरायल पर पलटवार, IDF के 4 जवानों की मौत

गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से साल में लगभग हर दिन हिजबुल्ला और इजरायल के बीच लगभग गोलीबारी होती रही है तथा लड़ाई तेज होती गई।

Follow: Google News Icon
×

Share


हिजबुल्ला ने ड्रोन अटैक से किया इजरायल पर पलटवार, IDF के 4 जवानों की मौत | Image: AP

मध्य इजरायल में रविवार को एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किए गए हिजबुल्ला के ड्रोन हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। लेबनान में दो सप्ताह पहले इजरायल द्वारा जमीनी हमले शुरू किए जाने के बाद आतंकवादी समूह द्वारा किया गया यह सबसे घातक हमला है। लेबनान स्थित हिजबुल्ला ने बिनयामीना शहर के पास किए गए हमलों को बृहस्पतिवार को देश की राजधानी बेरूत पर इजरायल के हमलों के जवाब में की गई कार्रवाई बताया। इस हमले में 22 लोग मारे गए थे। बाद में हिजबुल्ला ने कहा कि उसने इजरायल के विशिष्ट ‘गोलानी ब्रिगेड’ को निशाना बनाया तथा ड्रोन के हमले के दौरान इजरायली वायु रक्षा प्रणालियों पर कब्जा करने के लिए कई मिसाइलें दागीं।

इजरायल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमले में 61 लोग घायल हुए हैं। इजरायल की उन्नत वायु-रक्षा प्रणालियां इतनी मजबूत मानी जाती है कि ड्रोन या मिसाइल हमले में इतनी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका नहीं के बराबर रहती है। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से साल में लगभग हर दिन हिजबुल्ला और इजरायल के बीच लगभग गोलीबारी होती रही है तथा लड़ाई तेज होती गई। दो स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, गाजा के अंदर रविवार रात को इजरायल के हवाई हमले में एक स्कूल में बच्चों सहित कम से कम 20 लोग मारे गए। नुसरत का यह स्कूल युद्ध के कारण विस्थापित हुए कई फलस्तीनियों के लिए शरण स्थल बन गया था।


इजरायल गाजा और हमास में आतंकियों के साथ लड़ रहा

इस बीच, सोमवार को सुबह दीर अल-बला में अल-अक्सा शहीद अस्पताल के बाहर विस्फोट हुए जिसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हिजबुल्ला का इजरायल पर किया गया घातक हमला उसी दिन हुआ, जिस दिन अमेरिका ने घोषणा की थी कि वह इजरायल को मिसाइलों से रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए एक नयी वायु रक्षा प्रणाली भेजेगा, साथ ही इसे संचालित करने के लिए आवश्यक सैनिक भी भेजेगा। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने समय सीमा बताने से इनकार कर दिया। इजरायल का अब गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध जारी है। दोनों ही ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हैं और इस महीने की शुरुआत में हुए मिसाइल हमले के जवाब में उसके ईरान पर हमला करने की उम्मीद है।

 

नेतन्याहू ने राष्ट्र शांति सैनिको को हिजबुल्लाह की मानव ढाल बताया

ईरान ने कहा है कि वह इजरायल के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को हिजबुल्ला के लिए मानव ढाल कहा। लेबनान में यूनिफिल के नाम से मशहूर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने कहा कि इजरायली टैंक ने रविवार की सुबह एक स्थान के मुख्य द्वार को नष्ट कर दिया और बाद में शांति सैनिकों के पास धुएं के गोले दागे, जिससे उन्हें त्वचा में जलन महसूस हुई। यूनिफिल ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय कानून का एक और खुला उल्लंघन बताया।

 

इजरायल की हो रही आलोचना

लेबनान में जमीनी आक्रमण की शुरुआत के बाद से इजरायली सेना द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर बार-बार गोलीबारी किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय आलोचना बढ़ रही है। शांति सैनिकों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में पांच शांति सैनिक घायल हो गए हैं। इनमें से अधिकतर हमलों के लिए इजरायली सेना को दोषी ठहराया गया है।सेना का कहना है कि हिजबुल्ला शांति सैनिकों के आस-पास के इलाकों में काम करता है, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया है।


PM नेतन्याहू का UN को वीडियो संदेश

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने जोर देकर कहा कि इजरायल ने यूनिफिल के साथ लगातार संपर्क बनाए रखने की कोशिश की है और संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाए जाने की किसी भी घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव को संबोधित एक वीडियो संदेश में यूनिफिल से इजरायल की चेतावनी पर ध्यान देने का आह्वान किया और उन पर हिजबुल्ला को 'मानव ढाल बनकर सुरक्षा प्रदान करने' का आरोप लगाया। इजरायल लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र पर पक्षपाती होने का आरोप लगाता रहा है।

यह भी पढ़ेंः इजरायल ने किया ऐसा हमला, लेबनान में एक सदी पुराना बाजार ध्वस्त

Updated 09:48 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.