Published 20:01 IST, August 26th 2024
जाको राखे साइयां... मिसाइल अटैक में सब की मौत, 1 हफ्ते का बच्चा सुरक्षित... गाजा की दर्द भरी कहानी
Gaza: गाजा में इजरायली हमले में हफ्ते भर पहले ही एक मासूम का जन्म हुआ था।
Gaza: गाजा में इजरायली हमले में हफ्ते भर पहले ही एक मासूम का जन्म हुआ था। फिर इजरायल ने उसके घर पर हमला कर दिया। इस हमले में उस बच्चे का पूरा परिवार खत्म हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई।
हमले में बच्चा बच तो गया, लेकिन उसकी दाहिनी आँख में छर्रे लग गए, जिसका इलाज संभव नहीं है। आपको बता दें कि इजरायली अटैक में उसके भाई की मौत हो गई। इसके बाद गाजा से उसे निकाले जाने के कुछ ही दिनों बाद एक अलग इजरायली हमले में उसकी मां और दूसरे भाई की भी मौत हो गई।
दादी ने बताया सबकुछ
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, मुस्तफा को हफ्तों बाद मिस्र ले जाया गया जब उसका इलाज कर रहे अस्पताल को इजरायली सेना ने घेर लिया था। अब वह गोल-मटोल गालों वाला 10 महीने का मुस्कुराता हुआ बच्चा बन गया है, लेकिन उसे अभी भी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे उसका शरीर बड़ा होगा, उसे अपनी कृत्रिम आंख को ठीक करने के लिए कई सर्जरी की आवश्यकता होगी।
उसकी दादी 40 वर्षीय आमना अब्द रबौ ने कहा, “मुझे नहीं पता कि जब वह बड़ा हो जाएगा तो उसे क्या बताऊंगी।” उसकी दादी को उसकी देखभाल के लिए अप्रैल में मिस्र की यात्रा करने की अनुमति दी गई थी। वह और मुस्तफा सोमवार को होने वाली सर्जरी के लिए पिछले सप्ताह मलेशिया गए थे।
गाजा का आखिरी अस्पताल भी बंद के कगार पर
अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि गाजा के अंतिम कामकाजी अस्पतालों में से एक हाल के दिनों में खाली हो रहा है क्योंकि इजरायल ने आस-पास के इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि दीर अल-बलाह में अल-अक्सा शहीद अस्पताल मध्य गाजा की सेवा करने वाला मुख्य अस्पताल है। सेना ने इसे खाली करने का आदेश नहीं दिया है, लेकिन मरीजों और वहां आश्रय ले रहे लोगों को डर है कि यह लड़ाई में फंस सकता है या इजरायली हमले का निशाना बन सकता है।
Updated 20:01 IST, August 26th 2024