Download the all-new Republic app:

Published 20:15 IST, September 25th 2024

कभी विदेश मंत्री हुए थे गायब, अब जिनपिंग की आलोचना करने पर इकोनॉमिस्ट लापता, चीन में क्या हो रहा?

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ चीन की आर्थिक स्थिति को लेकर टिप्पणी करने के बाद से इकोनॉमिस्ट झू हेंगपेंग लापता है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग | Image: AP

चीन के एक प्रमुख इकोनॉमिस्ट झू हेंगपेंग ने वहां की अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की। चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद से गायब है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिनपिंग सरकार के अधिकारियों ने हेंगपेंग को हिरासत में भी ले लिया। इसके साथ ही उनसे चीनी थिंक टैंक में उप निदेशक के रूप में उनका पद भी छीन लिया गया।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, हेंगपेंग कथित तौर पर वीचैट पर एक प्राइवेट ग्रुप चैट में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के फैसले की जांच की, जिसके कारण उनकी जांच की गई। अप्रैल के बाद से उन्हें किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नहीं देखा गया है। ऐसे में उनके लापता होने की चर्चा और भी तेज हो गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन देश के संपत्ति क्षेत्र में उथल-पुथल के कारण लंबे समय से मंदी से जूझ रहा है।

आर्थिक मंदी से जूझ रहा है चीन

बता दें, हेंगपेंग के लापता होने की खबर ऐसे समय में आ रही है, जब विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन, उथल-पुथल के कारण लंबे समय से मंदी से जूझ रहा है। कहा जा रहा है कि चीन में आर्थिक रुप से मंदी चल रही है। इसी वजह से यहां के अर्थशास्त्रियों को चीन के लोन के स्तर और सरकार की 5 फीसदी विकास दर के लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता पर चिंता होने लगी है।

स्थिति सुधारने के लिए जिनपिंग के प्रयासों से नाखुश लोग

बता दें, चीन में आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जिनपिंग के अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों से लोगों में असंतुष्टी है। यही कारण है कि लोगों ने राष्ट्रपति जिनपिंग के इन प्रयासों को 'अपर्याप्त' कहकर आलोचना भी की है।

चीन की जिनपिंग सरकार ने पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की ओर से दरों में कटौती की एक सीरिज के साथ-साथ एक नए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। इसमें बैंकों को कम नकदी आरक्षित रखने के लिए मुक्त करना शामिल था। हालांकि, कुछ विश्लेषकों ने कहा कि यह "शायद ही कोई बजूका प्रोत्साहन" था। एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इस समय चीन को अधिक राजकोषीय समर्थन की आवश्यकता है।

पद से हटाए जाने से पहले इकोनॉमिस्ट झू हेंगपेंग सरकारी चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी में अर्थशास्त्र संस्थान में उप निदेशक थे, जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को नीति पर सलाह देने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक संगठन में काम किया, सार्वजनिक अस्पताल सुधारों और चिकित्सा सुरक्षा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्हें 2015 तक दो साल के लिए सरकारी स्वामित्व वाली मेडिसीन कंपनी चाइना मेहेको ग्रुप में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया था। उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर अप्रैल के अंत में देखा गया था, जब उन्होंने सीनियर लिविंग केयर सिस्टम पर केंद्रित एक उद्योग सम्मेलन में स्पीच दिया था।

इसे भी पढ़ें: इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध में कूदा ईरान, अयातुल्ला खामेनेई बोले- US झूठ बोल रहा, उसे मुसलमान वोट चाहिए

Updated 20:18 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.