Published 08:48 IST, November 12th 2024
कनाडा में नहीं थम रहा बवाल! खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद ब्रैम्पटन मंदिर में कार्यक्रम रद्द
खालिस्तानी अलगावादियों की ओर से हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
Advertisement
कनाडा में तनाव की स्थिति बरकरार है। एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बाद हालात और बिगड़ते ही जा रहे हैं। खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर में 17 नवंबर 2024 को होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से यहां एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना था।
खालिस्तानी अलगावादियों की ओर से हिंसक विरोध प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए कनाडा में ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है। भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से यहां जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम का आयोजन होना था। यह आयोजन 17 नववंबर 2024 को होना था। मगर अब इस बड़े कार्यक्रम को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
Advertisement
इस वजह से कार्यक्रम हुआ रद्द
न्यूज एजेंसी ANI की ओर से इसकी जानकारी दी गई। इस संबंध मंदिर ने एक बयान जारी कर कहा, 17 नवंबर, 2024 को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। यह पील क्षेत्रीय पुलिस से आधिकारिक खुफिया जानकारी के कारण है, जिसमें कहा गया है कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों का खतरा है।
मंदिर के अधिकारियों ने क्या कहा?
मंदिर के अधिकारियों ने समुदाय से माफी मांगते हुए कहा, हम उन सभी समुदाय के सदस्यों से माफी मांगते हैं जो इस आयोजन पर निर्भर थे। हमें इस बात का गहरा दुख है कि कनाडा के लोग अब कनाडा में हिंदू मंदिरों में आने में असुरक्षित महसूस करते हैं। इसमें आगे कहा गया, "हम पील पुलिस से ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ फैलाई जा रही धमकियों को दूर करने और कनाडाई हिंदू समुदाय और आम जनता को सुरक्षा की गारंटी देने का आह्वान करते हैं।
Advertisement
हिंदू मंदिर में हमले के बाद तनाव
बता दें कि ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर और सामुदायिक केंद्र सभी हिंदुओं और समान विचारधारा वाले लोगों के लिए पूजा, कीर्तन, सेवा और प्रवचन में भाग लेने के लिए एकत्रित होने का एक आध्यात्मिक स्थान है। 3 नवंबर को टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था। इस दौरान हिंदुओं की पिटाई भी की गई थी। मंदिर पर हुए हमले के विरोध में हिंदू-सिख संगठन के सदस्यों ने मार्च भी निकाला था।
Advertisement
08:48 IST, November 12th 2024