Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:28 IST, September 17th 2024

सीरियल धमाकों से दहला लेबनान, सैकड़ों पेजर सेट में विस्फोट, 8 की मौत; 2750 घायल

सीरियल धमाकों से दहला लेबनान। लेबनाना के बेरूत में अलग-अलग हिस्सों में रेडियो और पेजर धमाकों से हड़कंप मच गया। अबतक 8 की मौत हो गई और करीब 2750 लोग घायल हुए।

लेबनान का बेरूत सीरियल धमाकों से दहल उठा है। रेडियो और पेजर धमाकों से लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हड़कंप मच गया। बेरूत के कई हिस्सों में सैकड़ों रेडियो और पेजर सेट में धमाके हुए हैं। लेबनाना के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है और 2750 के करीब घायल हुए हैं। घायलों में करीब 200 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहले जानकारी सामने आई थी कि 1200 लोग घायल हो गए। घायलों में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी के शामिल होने की खबर भी सामने आई है। 

लेबनान में पेजर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। लेबनानी रेड क्रॉस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसा बड़े पैमाने पर पेजर विस्फोट के बाद पीड़ितों को निकालने में सहायता के लिए 50 एम्बुलेंस, 300 आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन तैयार किए गए हैं। लेबनानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पहले जानकारी आई कि लेबनान में विस्फोटक पेजर ने लगभग 1,000 लोगों को घायल कर दिया। इस धमाके के लिए कथित तौर पर इजरायल को दोषी ठहराया गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा और लेबनाना के अस्पतालों में इस वक्त अफरा-तफरी मची हुई है।

इजरायल ने हैक किया हिजबुल्लाह का कम्युनिकेशन डिवाइस!

लेबनानी मीडिया का आरोप है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कम्युनिकेशन डिवाइस को हैक कर लिया, जिससे उनमें विस्फोट हो गया। रिपोर्टों के अनुसार, 1,000 में से कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लेबनानी मीडिया का कहना है कि कोई मौत नहीं हुई है।

हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत

वहीं न्यूज एजेंसी के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से इजरायली मीडिया ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की पेजर में विस्फोट मौत हो गई। रिपोर्ट में सांसद का नाम अली अम्मार बताया जा रहा है। इसके अलावा, लेबनानी मीडिया ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह सदस्य की छोटी बेटी भी धमाके का शिकार हुई है। उत्तरपूर्वी लेबनान के बालबेक में 9 साल की फातिमा जाफर अब्दुल्ला भी धमाके की चपेट में आ गई।

इजरायल ने धमाके की साजिश से किया इनकार

दूसरी ओर लेबनान के आरोपों को खारिज करते हुए इजरयाल ने कहा है कि हमले के पीछे उसका हाथ नहीं है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने पहले समूह के सदस्यों को सेलफोन न रखने की चेतावनी देते हुए कहा था कि इजरायल उनका इस्तेमाल उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और टारगेट हमले करने के लिए कर सकता है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों से इमरजेंसी मरीजों को लेने के लिए अलर्ट रहने और पेजर रखने वालों से उनसे दूर रहने को कहा है। इसने स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस उपकरणों का उपयोग करने से बचने को भी कहा है।

पेजर में लिथियम बैटरी का किया गया था इस्तेमाल

लेबनान के अधिकारी ने बिना विस्तार से बताए कहा कि इस सुरक्षा घटना के पीछे दुश्मन (इजरायल) है। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्लाह के सदस्य जो नए पेजर ले जा रहे थे, उनमें लिथियम बैटरी थी जो जाहिर तौर पर फट गई। लिथियम बैटरी, ज्यादा गरम होने पर धुआं छोड़ सकती है, पिघल सकती है और यहां तक कि आग भी पकड़ सकती है। रिचार्जेबल लिथियम बैटरी का इस्तेमाल सेलफोन और लैपटॉप से ​​लेकर इलेक्ट्रिक कारों तक के उपभोक्ता उत्पादों में किया जाता है। लिथियम बैटरी की आग 590 C (1,100 F) तक जल सकती है।

इसे भी पढ़ें: इजरायल ने हिज्बुल्लाह की तोड़ी कमर, लेबनान में पेजर हैक कर किए धमाके, 8 की मौत 2750 घायल

अपडेटेड 21:41 IST, September 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: